'कांग्रेस के समय में तेज गति से अलग-अलग क्षेत्रों में होता था भ्रष्टाचार', महाराष्ट्र में विकास परियोजनाओं के उद्घाटन के बाद बोले PM मोदी

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनावी साल में महाराष्ट्र को एक बार फिर से विकास परियोजनाओं की सौगात दी. पीएम मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र में 10 मेडिकल कॉलेज समेत कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi 9 October

पीएम मोदी का कांग्रेस पर तंज (DD/ANI)

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए महाराष्ट्र में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद पीएम मोदी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि, आज महाराष्ट्र को 10 मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल रही है. नागपुर एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण और विस्तार का काम, शिरड़ी एयरपोर्ट के एक टर्मिनल निर्माण का काम, आज इन्फ्रास्ट्रक्चर के जुड़े इन दो प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास भी हुआ है. पीएम मोदी ने इन सभी विकास कार्यों को लिए महाराष्ट्र की जनता को बधाई दी.

Advertisment

पिछले सप्ताह भी महाराष्ट्र को दी थी सौगात

पीएम मोदी ने कहा कि अभी पिछले हफ्ते ही मैं थाणे और मुंबई गया था, यहां मेट्रो समेत 30 हजार के प्रोजेक्ट के शुभारंभ का मुझे अवसर मिला था, इसके पहले भी अलग-अलग जिलों में हजारों करोड़ की विकास परियोजनाएं शुरू हुई हैं. कई शहरों में मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है. कहीं एयरपोर्ट को अपग्रेड किया जा रहा है. तो कहीं सड़कों और हाइवे से जुड़े प्रोजेक्ट तेज गति से आगे बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: अभी-अभी टोल टैक्स को लेकर सरकार ने की बड़ी घोषणा, अब बिना पैसे दिए भी गुजर सकेंगे

किसानों के लिए भी चलाई जा रही योजनाएं

पीएम मोदी ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर, सोलर एनर्जी, टेक्सटाइल पार्क से जुड़ी परियोजनाएं लॉन्च की गई हैं. किसानों पशु पालकों के हित में नई पहल की गई है. महाराष्ट्र में देश के सबसे बड़े कंटेनर पोर्ट बधावन पोर्ट की नींव रखी गई है. महाराष्ट्र के इतिहास में इतनी तेज गति से इतने तेज स्केल पर अलग-अलग क्षेत्रों में इतनी तेज गति से कभी भी विकास नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें: RBI Monetary Policy: कम नहीं होगा आपके लोन की EMI का बोझ, आरबीआई ने नहीं किया रेपो रेट में बदलाव

कांग्रेस पर कसा तंज

इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर भी तंज कसा, पीएम मोदी ने कहा कि ये बात अलग है कांग्रेस के समय में इतनी ही गति से इतने ही स्केल पर अलग-अलग क्षेत्रों में भ्रष्टाचार जरूर होता था. पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र के हर क्षेत्र के विकास का प्रयास क्षत्रपति शिवाजी महाराज, बाबा साहेब अंबेडकर, ज्योतिबा फुले, साबित्री बाई फुले जैसी विभूतियों के आशीर्वाद से हो रहा है.

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: आतंकियों ने किया सेना के 2 जवानों का अपहरण, एक की बची जान, दूसरे का मिला शव

हरियाणा- जम्मू-कश्मीर चुनाव का किया जिक्र

इस दौरान पीएम मोदी ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजों का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि कल ही दोनों राज्यों के चुनाव परिणाम आए हैं, हरियाणा ने बता दिया है कि देश का मूड क्या है, मिजाज क्या है. हरियाणा में दो बार कार्यकाल पूरा करने के बाद लगातार तीसरी बार जीतकर आना ऐतिहासिक है. कांग्रेस का पूरा ईको सिस्टम अर्बन नक्सल का पूरा गिरोह जनता को गुमराह करने में जुटा था लेकिन कांग्रेस की सारी साजिशें ध्वस्त हो गईं. उन्होंने दलितों के बीच झूठ फैलाने की कोशिश की लेकिन दलित समाज ने इनके खतरनाक इरादों को भांप लिया. 

maharashtra election maharashtra Maharashtra Assembly Election Prime Minister Narendra Modi PM modi
      
Advertisment