यात्रियों को आई दिक्कत पर DGCA ने AI के पायलट को जारी किया नोटिस, 14 दिनों में मांगा जवाब

विमान जापान और भारत के बीच उड़ान भर रहा था. इसमें किसी तरह की तकनीकी खराबी आई थी. टोक्यो से दिल्ली आ रही फ्लाइट AI 358 को कोलकाता में डायवर्ट किया

विमान जापान और भारत के बीच उड़ान भर रहा था. इसमें किसी तरह की तकनीकी खराबी आई थी. टोक्यो से दिल्ली आ रही फ्लाइट AI 358 को कोलकाता में डायवर्ट किया

author-image
Mohit Saxena
New Update
air india

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया के एक पायलट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. यह नोटिस जून 2025 में एक बोइंग 787 विमान के संचालन को लेकर जारी की गई. विमान जापान और भारत के बीच उड़ान भर रहा था. इसमें किसी तरह की तकनीकी खराबी आई थी. टोक्यो से दिल्ली आ रही फ्लाइट AI 358 को कोलकाता में डायवर्ट किया गया था. विमान के अंदर का तापमान काफी ज्यादा था. इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना पड़ा. 

Advertisment

सुरक्षा चिंताएं सामने आईं

DGCA ने नोटिस 29 दिसंबर 2025 को जारी किया था. नोटिस में कहा गया कि विमान के संचालन के वक्त खासकर AI 358 और AI 357 (दिल्ली-टोक्यो और टोक्यो-दिल्ली) में विमान को डिस्पैच करने, मिनिमम इक्विपमेंट लिस्ट (MEL) का पालन करने और फ्लाइट क्रू के फैसले लेने को लेकर गंभीर सुरक्षा चिंताएं सामने आईं. 

14 दिन में जवाब मांगा 

एक अन्य मामले में दिल्ली से टोक्यो जाने वाली फ्लाइट में धुएं की गंध महसूस की गई थी. यह चिंताजनक था क्योंकि इसी तरह की परेशानी भी पांच बार हो चुकी थी. इसका अर्थ है कि विमान के सिस्टम में पहले से खराबी थी. नोटिस में जानकारी दी गई कि विमान VT-ANI को ऐसे MEL आइटम्स के संग डिस्पैच किया गया जो नियमों के तहत नहीं थे. इसके बाद पायलटों ने बार-बार होने वाली खराबी और सिस्टम की परेशानी को जानने के बाद विमान को उड़ाने की इजाजत दे दी. 

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर मिला संदिग्ध पैकेट, तलाशी अभियान जारी

DGCA Air India Airline
Advertisment