New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/04/fHtEcNlQTpB0wRqn3NNC.jpg)
महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे Devendra Fadnavis
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे Devendra Fadnavis
Devendra Fadnavis next CM of Maharashtra: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री नाम से पर्दा उठ चुका है और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे. सूत्रों की मानें तो महायुति के विधायक दल की बैठक में इस बात को लेकर सहमति बन चुकी है. आज सुबह-सुबह बीजेपी के पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और विजय रुपाणी महाराष्ट्र पहुंचे. पिछले 12 दिनों से फडणवीस का नाम सीएम की रेस में आगे चल रहा था. बीजेपी के साथ-साथ फडणवीस संघ की भी पहली पसंद कहे जा रहे थे.
Maharashtra: After being unanimously elected as the Leader of Maharashtra BJP Legislative Party, Devendra Fadnavis says "I thank everyone from the legislative party that you all chose me unanimously. I thank our central observers Vijay Rupani and Nirmala Sitharaman also. As you… pic.twitter.com/ylJJOrMS2q
— ANI (@ANI) December 4, 2024
फडणवीस ने सीएम पद के लिए अपने नाम पर मुहर लगते ही सभी का धन्यवाद दिया. उन्होंने बीजेपी नेताओं के साथ ही एकनाथ शिंदे और अजित पवार को भी धन्यवाद दिया. पीएम मोदी के नारे एक हैं तो सेफ हैं को भी फडणवीस दोहराते हुए देखे गए.
बता दें कि 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे. जिसके बाद से ही एक ही सवाल उठ रहा था कि आखिर महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा. चुनाव में महायुति ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की. कुल 288 सीटों में से 235 सीटों पर महायुति ने कब्जा जमाया और विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी महज 50 सीटों पर सिमट कर रह गई.
इस प्रचंड जीत के बाद भी महाराष्ट्र में सीएम नाम की 12 दिनों तक घोषणा नहीं की गई. महायुति गठबंधन में शामिल दल बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी में सीएम पद को लेकर मनमुटाव देखा गया. एक तरफ बीजेपी प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी तो उसने मांग कर दी कि सीएम उनकी पार्टी का ही नेता बने तो दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कहा कि शिंदे के नेतृत्व में यह चुनाव लड़ा गया और लोगों ने उनकी योजना लाडली बहन को काफी प्यार दिया.
इस वजह से ही महाराष्ट्र की बहनों ने भी महायुति पर भरोसा जताया. इसलिए शिंदे को दोबारा से सीएम बनाना चाहिए. हालांकि, दिल्ली में अमित शाह के साथ महायुति दल के नेताओं की मुलाकात के बाद शिंदे ने पीसी कर यह तो स्पष्ट कर दिया था कि वह सीएम पद की रेस में नहीं है. बावजूद उनकी नाराजगी की खबरें सामने आ रही थी. बीते दिन मुंबई में शिंदे ने शिवसेना विधायकों के साथ बैठक की जिसके बाद ऑनलाइन ही उन्होंने फडणवीस के साथ भी बैठक की. इस बैठक के बाद ही यह साफ हो गया कि शिंदे अब नाराज नहीं है. सूत्रों की मानें तो कि 5 दिसंबर को शाम के 5.30 बजे मुंबई के आजाद मैदान में फडणवीस सीएम पद की शपथ लेंगे. उनके साथ ही शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे.