महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे Devendra Fadnavis, नाम पर मुहर लगते ही शिंदे और पवार को कहा शुक्रिया

Devendra Fadnavis next CM of Maharashtra: 5 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद के लिए देवेंद्र फडणवीस शपथ लेने वाले हैं. फडणवीस के नाम पर मुहर लग चुकी है.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
DEVENDRA FADNAVIS next cm

महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे Devendra Fadnavis

Devendra Fadnavis next CM of Maharashtra: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री नाम से पर्दा उठ चुका है और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के अगले सीएम होंगे. सूत्रों की मानें तो महायुति के विधायक दल की बैठक में इस बात को लेकर सहमति बन चुकी है. आज सुबह-सुबह बीजेपी के पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और विजय रुपाणी महाराष्ट्र पहुंचे. पिछले 12 दिनों से फडणवीस का नाम सीएम की रेस में आगे चल रहा था. बीजेपी के साथ-साथ फडणवीस संघ की भी पहली पसंद कहे जा रहे थे. 

Advertisment

सीएम नाम पर मुहर लगने के बाद फडणवीस ने शिंदे को कहा धन्यवाद

फडणवीस ने सीएम पद के लिए अपने नाम पर मुहर लगते ही सभी का धन्यवाद दिया. उन्होंने बीजेपी नेताओं के साथ ही एकनाथ शिंदे और अजित पवार को भी धन्यवाद दिया. पीएम मोदी के नारे एक हैं तो सेफ हैं को भी फडणवीस दोहराते हुए देखे गए.

फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के अगले सीएम

बता दें कि 23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे. जिसके बाद से ही एक ही सवाल उठ रहा था कि आखिर महाराष्ट्र का अगला सीएम कौन होगा. चुनाव में महायुति ने भारी बहुमत से जीत दर्ज की. कुल 288 सीटों में से 235 सीटों पर महायुति ने कब्जा जमाया और विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी महज 50 सीटों पर सिमट कर रह गई.

12 दिनों के बाद सीएम नाम की घोषणा!

इस प्रचंड जीत के बाद भी महाराष्ट्र में सीएम नाम की 12 दिनों तक घोषणा नहीं की गई. महायुति गठबंधन में शामिल दल बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी में सीएम पद को लेकर मनमुटाव देखा गया. एक तरफ बीजेपी प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी तो उसने मांग कर दी कि सीएम उनकी पार्टी का ही नेता बने तो दूसरी तरफ एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कहा कि शिंदे के नेतृत्व में यह चुनाव लड़ा गया और लोगों ने उनकी योजना लाडली बहन को काफी प्यार दिया.

यह भी पढ़ें- Golden Temple Firing: सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाले व्यक्ति ने पाकिस्तान से ली है आतंकवादी बनने की ट्रेनिंग; जानें उसकी पूरी कुंडली

5 दिसंबर शाम 5.30 बजे फडणवीस सीएम पद की लेंगे शपथ

इस वजह से ही महाराष्ट्र की बहनों ने भी महायुति पर भरोसा जताया. इसलिए शिंदे को दोबारा से सीएम बनाना चाहिए. हालांकि, दिल्ली में अमित शाह के साथ महायुति दल के नेताओं की मुलाकात के बाद शिंदे ने पीसी कर यह तो स्पष्ट कर दिया था कि वह सीएम पद की रेस में नहीं है. बावजूद उनकी नाराजगी की खबरें सामने आ रही थी. बीते दिन मुंबई में शिंदे ने शिवसेना विधायकों के साथ बैठक की जिसके बाद ऑनलाइन ही उन्होंने फडणवीस के साथ भी बैठक की. इस बैठक के बाद ही यह साफ हो गया कि शिंदे अब नाराज नहीं है. सूत्रों की मानें तो कि 5 दिसंबर को शाम के 5.30 बजे मुंबई के आजाद मैदान में फडणवीस सीएम पद की शपथ लेंगे. उनके साथ ही शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे.

Maharashtra Cm Devendra Fadnavis next CM of Maharashtra
      
Advertisment