Golden Temple Firing: सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाले व्यक्ति का पाकिस्तान कनेक्शन, आतंकवादी बनने की ट्रेनिंग

Golden Temple Firing: गोल्डन टेंपल में सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाले आरोपी ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ली है. वह कई आतंकवादी संगठनों का हिस्सा रह चुका है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Narayan Singh Chaura

Sukhbir Singh Badal and Narayan Singh Chaura (File Photo)

Golden Temple Firing: पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर आज हमला हो गया है. हमला अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में सुबह नौ बजे हुआ. वे उस वक्त गुरुद्वारे में अकाल तख्त द्वारा सुनाई गई सजा का पालन कर रहे थे. बादल सुरक्षित हैं. आसपास मौजूद लोगों ने गोली चलाने वाले व्यक्ति को धर लिया. पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया है. बादल पर गोली चलाने वाला व्यक्ति कौन है. आइये जानते हैं…

Advertisment

पाकिस्तान में आतंकवादी बनने की ली है ट्रेनिंग

आरोपी का नाम- नारायण सिंह चौरा है. वह डेरा बाबा नानक के अलावा, दल खालसा से भी जुड़ा रहा है. उसका नाम इससे पहले, एक कुख्यात चरमपंथी संगठन से भी जुड़ा रहा है. खास बात है कि हमलावर चौरा बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकवादी रह चुका है. वह 1984 में पाकिस्तान भी गया था. आतंकवाद के शुरुआती चरणों के दौरान वह पंजाब में हथियार और विस्फोटक की बड़ी खेप की सप्लाई करता था. पाकिस्तान में रहते हुए कथित रूप से उसने गुरल्लिा युद्ध और देशद्रोही साहित्य पर एक किताब भी लिखी है. वह बुड़ैल जेल ब्रेक का भी आरोपी रहा है. पंजाब की जेल में वह सजा भी काट चुका है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- PM मोदी के खास नितिन गडकरी को दिल्ली आने में लगता है डर, जानें चौंकाने वाली वजह

आरोपी गुरुद्वारे की लंबे वक्त से कर रहा था रेकी

सूत्रों का कहना है कि मंगलवार को भी आरोपी नारायण सिंह चौरा मंगलवार को श्री हरमंदिर साहिब में घूमता पाया गया था. खुफिया इनपुट के बाद पुलिस भी अलर्ट पर थी. उस पर नजर रखी जा रही थी. अकाली नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सुखबीर बादल की सुरक्षा को हल्के में लिया. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Mahakumbh Tent Booking: महाकुंभ जा रहे हैं तो IRCTC से अपने लिए बुक करिए टेंट, नया अनुभव लेकर देखिए

हमले पर क्या बोली पुलिस

हालांकि, पुलिस प्रशासन का इससे अलग मानना है. एडीसीपी हरपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. हमलवार ने आज हमला करने से पहले गुरू जी को नमन किया था. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- इस महिला ने महिला सशक्तिकरण के नारे को किया साकार, रचा ऐसा इतिहास की आपको होगा गर्व

Golden Temple Golden Temple News punjab Golden Temple in Amritsar golden temple amritsar sukhbir singh badal
      
Advertisment