/newsnation/media/media_files/2024/12/05/6OJCvN2RVPUxPRTTXoWY.jpg)
Devendra Fadnavis, Eknath Shinde and Ajit Pawar
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद के बाद अब विभागों के बंटवारे की बात चल रही है. इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रामेश्वर नाइक को मुख्यमंत्री राहत कोष का प्रमुख नियुक्त कर दिया. नाइक ने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के करीबी मंगेश चिवटे की जगह ली है. शिंदे ने चिवटे को मुख्यमंत्री बनने के बाद जून 2022 में राहत कोष का प्रमुख नियुक्त किया था.
बता दें, मुख्यमंत्री राहत कोष प्राकृतिक आपदाओं या फिर किसी हादसे में जान गंवाने, गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए पात्र परिवारों और व्यक्तियों को सहायता प्रदान करता है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Parbhani Violence: संविधान के अपमान से महाराष्ट्र में घमासान, परभणी में पथराव और आगजनी से बिगड़े हालात
14 दिसंबर को हो सकता है कैबिनेट विस्तार
खास बात है कि फडणवीस ने फेरबदल ऐसे वक्त पर किया, जब कैबिनेट विस्तार होने की उम्मीद है. 14 दिसंबर तक कैबिनेट का विस्तार हो सकता है. इसी के मद्देनजर फडणवीस बुधवार को दिल्ली गए हैं. अजित पवार दिल्ली में ही हैं. हालांकि, एकनाथ शिंदे दिल्ली नहीं गए.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- इस्राइल ने गाजा के शरणार्थी शिविर पर किया ताबड़तोड़ हमला, अलग-अलग दो अटैक्स में 45 लोगों की मौत
शिवसेना को नहीं मिलेगा गृह मंत्रालय
एक भाजपा नेता ने बताया कि शिवसेना को गृह मंत्रालय नहीं मिलेगा. राजस्व विभाग भी उन्हें नहीं मिलेगा. शिवसेना नेता गृहमंत्रालय की मांग कर रहे हैं. भाजपा नेता ने बताया कि शिवसेना को शहरी विकास मंत्रालय मिल सकता है. संभावना है कि उन्हें राजस्व विभाग भी नहीं मिले. उम्मीद है कि भाजपा के पास 21 से 22 मंत्री पद हो सकते हैं. शिवसेना के पास 10-12 तो अजित पवार वाली एनसीपी को 9-10 मंत्रालयों की जिम्मेदारी मिल सकती है.
महायुति गठबंधन ने जीती बंपर सीटें
विधानसभा चुनावों में महायुति गठबंधन ने बंपर जीत हासिल की. गठबंधन ने 288 में से 230 सीटों पर अपना परचम फहराया. लंबी खींचतान के बाद देवेंद्र फडणवीस ने पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. अजित पवार और एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम बने हैं. अब मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा हो रही है.