घना कोहरा बना आफत, उत्तर भारत में यातायात ठप, कई उड़ानें और ट्रेनें हुई रद्द

उत्तर भारत में घने कोहरे और बढ़ती ठंड ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित रहा. कई उड़ानें रद्द हुईं और ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

उत्तर भारत में घने कोहरे और बढ़ती ठंड ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित रहा. कई उड़ानें रद्द हुईं और ट्रेनें देरी से चल रही हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update
imd weather

घने कोहरे का आतंक Photograph: (Grok AI)

उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में भी आज (30 दिसंबर) घना कोहरा छाया रहा. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला. कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे वाहन रेंगते नजर आए और कई जगह हादसे भी हुए. रेल, सड़क और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी.

Advertisment

कोहरे के कारण यातायात ठप

दिल्ली और एनसीआर में कई दिनों से घना कोहरा छा रहा है. जिसका प्रभाव आज (30 दिसंबर) भी देखने को मिला. सुबह 6 बजे के बाद कोहरे का असर दिखना शुरु हुआ, जिसके कारण दृश्यता कई जगह 50-100 मीटर दर्ज की गई. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हालात सबसे खराब रहे. अत्याधुनिक कैट-3 प्रणाली होने के बावजूद सुरक्षा कारणों से कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि सैकड़ों से अधिक उड़ानें आधे घंटे से चार घंटे तक देर से चलीं.

कोहरे का असर रेल यातायात पर भी साफ दिखा. दिल्ली पहुंचने वाली 90 से ज्यादा ट्रेनें दो से 15 घंटे की देरी से आईं. कई ट्रेनें देरी से रवाना हुईं, जिससे यात्रियों को स्टेशनों पर लंबा इंतजार करना पड़ा.

उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 20 जिलों में घना से अत्यधिक घना कोहरा छाया रहेगा, जबकि 25 जिलों में शीत दिवस की स्थिति बन सकती है. 

उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भी कोहरे ने जनजीवन प्रभावित किया. देहरादून और पंतनगर एयरपोर्ट पर कई उड़ानें रद्द या विलंबित रहीं.

मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल में भी घना कोहरा छाया रहा. यहां दृश्यता 200 मीटर से कम रही, जिससे ट्रेनें और सड़क यातायात प्रभावित हुआ.

दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार पहुंच गया. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक मध्यम से घना कोहरा रहने की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़ें- Weather Update: देशभर में कोहरा और शीतलहर का कहर, कई राज्यों में IMD का अलर्ट, जानिए आज की वेदर रिपोर्ट

weather national news
Advertisment