/newsnation/media/media_files/2025/12/15/imd-weather-2025-12-15-21-04-29.jpg)
घने कोहरे का आतंक Photograph: (Grok AI)
उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में भी आज (30 दिसंबर) घना कोहरा छाया रहा. दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला. कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे वाहन रेंगते नजर आए और कई जगह हादसे भी हुए. रेल, सड़क और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी.
कोहरे के कारण यातायात ठप
दिल्ली और एनसीआर में कई दिनों से घना कोहरा छा रहा है. जिसका प्रभाव आज (30 दिसंबर) भी देखने को मिला. सुबह 6 बजे के बाद कोहरे का असर दिखना शुरु हुआ, जिसके कारण दृश्यता कई जगह 50-100 मीटर दर्ज की गई. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हालात सबसे खराब रहे. अत्याधुनिक कैट-3 प्रणाली होने के बावजूद सुरक्षा कारणों से कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि सैकड़ों से अधिक उड़ानें आधे घंटे से चार घंटे तक देर से चलीं.
#WATCH | Poor visibility witnessed at the runway at IGI airport as dense fog engulfs Delhi-NCR; several flights delayed.
— ANI (@ANI) December 30, 2025
60 arrivals, 58 departures cancelled and 16 diversions reported as of now: Delhi Airport pic.twitter.com/LSYIUhQgOY
कोहरे का असर रेल यातायात पर भी साफ दिखा. दिल्ली पहुंचने वाली 90 से ज्यादा ट्रेनें दो से 15 घंटे की देरी से आईं. कई ट्रेनें देरी से रवाना हुईं, जिससे यात्रियों को स्टेशनों पर लंबा इंतजार करना पड़ा.
#WATCH | Poor visibility witnessed at the runway at IGI airport as dense fog engulfs Delhi-NCR; several flights delayed.
— ANI (@ANI) December 30, 2025
Delhi Airport issued a passenger advisory at 8 am stating, "Please be assured that our on-ground officials are available across terminals to assist passengers… pic.twitter.com/dWm3OUoya8
उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक ठंड और कोहरे से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 20 जिलों में घना से अत्यधिक घना कोहरा छाया रहेगा, जबकि 25 जिलों में शीत दिवस की स्थिति बन सकती है.
#WATCH | Uttar Pradesh | A thick layer of dense fog envelopes Agra city.
— ANI (@ANI) December 30, 2025
Visuals from Taj View Point ADA, as the Taj Mahal disappears behind the fog. pic.twitter.com/moNeVJTfvs
उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में भी कोहरे ने जनजीवन प्रभावित किया. देहरादून और पंतनगर एयरपोर्ट पर कई उड़ानें रद्द या विलंबित रहीं.
#WATCH | Haryana | Dense fog engulfs Karnal as cold wave intensifies in the district. pic.twitter.com/kq8vPkU98E
— ANI (@ANI) December 30, 2025
मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल में भी घना कोहरा छाया रहा. यहां दृश्यता 200 मीटर से कम रही, जिससे ट्रेनें और सड़क यातायात प्रभावित हुआ.
#WATCH | Madhya Pradesh: A layer of dense fog covers the Gwalior city. pic.twitter.com/nnmzr0p1x8
— ANI (@ANI) December 30, 2025
दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार पहुंच गया. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक मध्यम से घना कोहरा रहने की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
यह भी पढ़ें- Weather Update: देशभर में कोहरा और शीतलहर का कहर, कई राज्यों में IMD का अलर्ट, जानिए आज की वेदर रिपोर्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us