/newsnation/media/media_files/2025/12/13/accident-news-2025-12-13-16-32-13.jpg)
एक्सीडेंट न्यूज Photograph: (X)
Accident Due to Fog: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में शनिवार सुबह घना कोहरा देखने को मिला, जिससे आम जनजीवन के साथ-साथ सड़क यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ. विजिबिलिटी बेहद कम होने के कारण उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर और बिहार से कई बड़े सड़क हादसों की खबरें सामने आई हैं.
उत्तर प्रदेश में भीषण सड़क हादसे
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुबह 10 बजे तक घना कोहरा छाया रहा. विजिबिलिटी कुछ जगहों पर महज कुछ मीटर तक सिमट गई. इसका सबसे बड़ा असर हाईवे और एक्सप्रेसवे पर देखने को मिला. गाजियाबाद-अलीगढ़ हाईवे पर बुलंदशहर के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां सैकड़ों वाहन आपस में टकरा गए.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कोहरे के कारण आगे चल रहे वाहनों का अंदाजा नहीं लग सका और एक के बाद एक कई गाड़ियां भिड़ती चली गईं. इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया.
ग्रेटर नोएडा में एक्सप्रेसवे पर टक्कर
दूसरी बड़ी घटना ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर सामने आई. यहां घने कोहरे के बीच दर्जन भर से ज्यादा वाहन आपस में टकरा गए. कई गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. हादसे में कई लोगों को चोटें आई हैं. पुलिस और एक्सप्रेसवे की टीम ने मौके पर पहुंचकर यातायात को नियंत्रित किया और घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा.
बिहार से भी सामने आए हादसे
घने कोहरे का असर बिहार में भी देखने को मिला. यहां भी विजिबिलिटी के कारण सड़क हादसे हुए, जिनमें कई लोग घायल हो गए. हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सुबह के समय यात्रा से बचने की अपील की है. ये घटना बिहार के NH-31 हुआ है.
कोहरे में वाहन चलाते समय क्या करें?
लगातार हो रहे हादसों के बीच यह सवाल भी उठ रहा है कि घने कोहरे में वाहन कैसे चलाए जाएं. विशेषज्ञों और ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, कोहरे में वाहन चलाते समय गति बेहद कम रखें, फॉग लाइट और लो-बीम हेडलाइट का इस्तेमाल करें और आगे चल रहे वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखें. अचानक ब्रेक लगाने से बचें और जरूरत न हो तो यात्रा टाल दें.
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत में सुबह के समय घना कोहरा बने रहने की संभावना जताई है. ऐसे में प्रशासन और आम लोगों दोनों के लिए सतर्कता बेहद जरूरी है, ताकि इस तरह के बड़े हादसों से बचा जा सके.
UP में आज इस मौसम का पहला कोहरा दिखा। पहले ही दिन UP के कई हाइवे पर एक्सीडेंट हुए हैं। सैकड़ों गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। तमाम लोग चोटिल हुए हैं। ये Video गाजियाबाद–अलीगढ़ हाईवे पर बुलंदशहर जिले की है। pic.twitter.com/9c0JGaHT2R
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 13, 2025
ये भी पढ़ें- Noida News: नामी रेस्टोरेंट पर भरोसा करने वाले सावधान! सैंपल फेल होने के बाद लगा लाखों का जुर्माना, लिस्ट आई सामने
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us