Weather Update: दिल्ली समेत देश भर के कई इलाकों में इन दिनों मौसम ठंडा बना हुआ है. हालांकि बीच-बीच में धूप निकलती है, लेकिन फिर भी इतनी गर्मी नहीं होती. मौसम विभाग ने आज के लिए कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. चलिए आपको बताते हैं कि आज यानी 16 सितंबर को दिल्ली दिल्ली एनसीआर, यूपी समेत बाकी जगहों पर कैसा रहेगा मौसम का हाल और बारिश होगी भी या नहीं.
यह खबर भी पढ़ें- लो जी आ गई बड़ी खबर! देश में आज से लागू हुआ नया Toll System, अब इनको भरना पड़ेगा Tax
दिल्ली में बारिश का मुख्य कारण पश्चिमी यूपी में बना डिप्रेशन
स्काई मेट के अनुसार दिल्ली में बारिश का मुख्य कारण पश्चिमी यूपी में बना डिप्रेशन है. अब यह डिप्रेशन कमजोर पड़ चुका है और दिल्ली से दूर जा रहा है. डिप्रेशन की शिफ्टिंग से मानसून भी दिल्ली के पास से खिसक जाएगा. इससे बारिश काफी कम रह जाएगी. सोमवार को धूप भी निकल सकती है. साथ ही तापमान में 2 से 3 डिग्री का इजाफा हो सकता है. कम से कम अगले एक हफ्ते तक कोई भारी बारिश की स्थिति की संभावना नहीं दिख रही. देहरादून में भी पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर लगातार बार हो रही है. रुद्र प्रयाग जिले में रिकॉर्ड बारिश हो रही है. पौड़ी जिले में कई स्थानों पर तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है. नैनीताल में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी है. चार जिलों में भारी बारिश हो सकती है, जिसमें टिहरी बागेश्वर चंपावत और पिथौरागढ़ शामिल हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Alert: मच जाएगी तबाही, उठेगा तूफान...धरती से टकराने वाला है विनाशकारी जलजला! NASA की चेतावनी ने डराया
बारिश के कारण कुल 31 सड़कें यातायात के लिए बंद
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में जारी बारिश के कारण कुल 31 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग ने शिमला और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों में बाढ़ के खतरे की चेतावनी जारी की है. राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश जारी रही और बृहस्पतिवार शाम से गुलेर में सबसे ज्यादा 64.2 ममी बारिश दर्ज की गई. जबकि पालनपुर में 46.4 मिमी धर्मशाला में 43 मिमी कल्पा में 30 मिमी सलाप में 27.1 ममी सोलन में 26.2 मिमी शिमला में 26 मिमी चौपर में 21.4 मिमी मीटर, सांगला में 20.8 ममी जुब्ब हट्टी में 20.5 ममी नैना देवी में 18.4 ममी और धोला कुआ में 133.5 ममी बारिश दर्ज की गई.
यह खबर भी पढ़ें- प्लीज मत देखना! Kolkata Rape Case में CBI के हाथ लगा कुछ ऐसा, देखा तो हो जाएंगे शर्मसार
अगले 48 घंटे के लिए हल्की बारिश का अलर्ट जारी
बात करें राजस्थान की तो मौसम विभाग ने डिप्रेशन कमजोर होने के बाद अगले 48 घंटे के लिए हल्की बारिश का अलर्ट जारी करते हुए कोटा, भरतपुर, उदयपुर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है. पिछले 2 घंटों में राजस्थान में कहीं-कहीं पर बारिश दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश धोलपुर में 32.0 मिलीमीटर और पश्चिमी राजस्थान के संचर जालौर में 17 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38 डिग्री श्री गंगानगर और सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री श्री गंगानगर में दर्ज किया गया.