Delhi Red Fort Blast: update: फरीदाबाद में रॉयल कार जोन का मालिक भी गिरफ्तार कर लिया गया है. सोमवार रात (10 नवंबर) 10:00 बजे अपने साथ पुलिस इसे गिरफ्तार करके ले गई है.
Delhi Red Fort Blast: दिल्ली ब्लास्ट केस में इस समय की एक और बड़ी जानकारी मिल रही है. फरीदाबाद में रॉयल कार जोन का मालिक भी गिरफ्तार कर लिया गया है. सोमवार रात (10 नवंबर) 10:00 बजे अपने साथ पुलिस इसे गिरफ्तार करके ले गई है. रॉयल जोन कार का मालिक है जिसे Hyundai i20 को सेल आउट किया गया था. रिसेल पे यह दुकान काम करती है और उसी के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया और अपने साथ पूछताछ के लिए पुलिस ले गई है. यह बताया गया कि सलमान के नाम से जो यह गाड़ी रजिस्टर्ड है और उसे इसने ही सेकंड रिसेल किया था और अब उस सारे कनेक्शंस को तलाशने की कोशिश चल रही है. उससे पूछताछ की जा रही है कि क्या वो यह जानता था कि जिस शख्स को यह गाड़ी बेच रहा है उसके तार कहां से जुड़े हैं और किन दस्तावेजों को लेकर वो गाड़ी उसने बेची है.
यह भी पढ़ें- Delhi Red Fort Blast: राजधानी में हाई अलर्ट, जांच में जुटी कई एजेंसियां, तीन दिन के लिए बंद रहेगा लाल किला
यह भी पढ़ें- Delhi Red Fort Blast: दिल्ली लाल किला ब्लास्ट में UAPA के तहत मामला दर्ज, जानिए किन-किन धाराओं में दर्ज हुआ केस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us