/newsnation/media/media_files/2025/11/23/delhi-red-fort-blast-dr-shaheen-2025-11-23-15-05-48.jpg)
डॉक्टर शाहीन ने NIA पूछताछ में खोले कई राज Photograph: (Social Media)
Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार धमाके को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. जांच एजेंसियां इस धमाके को लेकर जगह-जगह छापेमारी कर रही हैं. इस आतंकी हमले के बाद जांच एजेंसियों ने देशभर में एक हजार से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की है. इस दौरान सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार और हिरासत में लिया गया है.
दिल्ली धमाके के मामले में गिरफ्तार किए गए डॉ. मुजम्मिल, डॉ. शाहीन और डॉ. आदिल से भी लगातार पूछताछ की जा रही है. तीनों को पुलिस ने रिमांड पर लिया है. पूछताछ के दौरान इन तीनों ने कई हैरान करने वाली खुलासे हुए हैं. पूछताछ में सामने आया है कि डॉ. शाहीन उत्तर प्रदेश में अपने व्हाइटकॉलर टैरर नेटवर्क को फैलाने के लिए डॉक्टरों का ब्रेनवॉश कर रही थी.
डॉक्टरों का ब्रेनवॉश कर रही थी डॉ. शाहीन
एनआईए की पूछताछ में पता चला है कि डॉ. शाहीन को पूरी तरह से यूपी के डॉक्टरों का ब्रेनवॉश करने की ट्रेनिंग दी गई थी. उसका मकसद डॉक्टरों का ब्रेनवॉश कर उसमें धीरे-धीरे कश्मीर मॉडयूल के लिए तैयार करना था. इस मिशन को आगे बढ़ाने के लिए कानपुर और सहारनपुर के तीन और डॉक्टर, डॉ. शाहीन के संपर्क में थे. जांच में पता चला है कि ये तीनों डॉक्टर शाहीन का संगठन ज्वाइन करने वाले थे लेकिन इससे पहले उनके नेटवर्क की पोल खुल गई. देशभर में हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद देश विरोध गातिवियों में शामिल लोगों की गिरफ्तारियां शुरू हो गईं.
ये भी पढ़ें: पंजाब की राजनीति में मचे बवाल पर केंद्र सरकार ने पक्ष रखा, गृह मंत्रालय बोला-अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया
अभी और भी हो सकते हैं खुलासे
माना जा रहा है अभी यूपी एटीएस और एनआईए की पूछताछ में कानपुर और सहारनपुर के तीनों डॉक्टर कई हैरान करने वाले राज खोल सकते हैं. बता दें कि दिल्ली धमाके के बाद जांच एजेंसियां तेजी से आतंकियों के नेटवर्क की परतें खोलने में लगी हुई हैं. जांच एजेंसियों के सूत्रों की मानें तो मुजम्मिल और डॉ. आदिल ने डॉ. शाहीन का ब्रेनवॉश किया था और उसे अन्य डॉक्टरों का ब्रेनवॉश करने के लिए ट्रेनिंग दी थी. डॉ. शाहीन को बताया गया था कि वो किस तरह अपनी कौम के डॉक्टरों को भड़काकर भारत के खिलाफ आतंक फैलाने के लिए तैयार कर सके.
ये भी पढ़ें: क्या है आर्टिकल 240, चंडीगढ़ पर इसका क्या पड़ेगा असर? कांग्रेस और आप ने शुरू किया विरोध
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us