दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ISI से लिंक वाले आतंकियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISI से जुड़े तीन आतंकियों को यूपी, पंजाब और एमपी से गिरफ्तार किया है. इनका संबंध पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी से जुड़ने की आशंका जताई जा रही है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ISI से जुड़े तीन आतंकियों को यूपी, पंजाब और एमपी से गिरफ्तार किया है. इनका संबंध पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी से जुड़ने की आशंका जताई जा रही है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
DELHI BLAST CASE

दिल्ली ब्लास्ट केस (फाइल इमेज) Photograph: (ANI)

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक अहम ऑपरेशन चलाते हुए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारियां उत्तर प्रदेश, पंजाब और मध्य प्रदेश में की गईं, जिससे साफ है कि नेटवर्क काफी फैला हुआ था. शुरुआती जांच में पता चला है कि इन लोगों के संपर्क पाकिस्तान के कुख्यात गैंगस्टर शहजाद भट्टी तक जा सकते हैं, जो फिलहाल यूएई में सक्रिय बताया जाता है.

Advertisment

ये नेटवर्क काफी बड़ा

अधिकारियों के मुताबिक, इस कार्रवाई को राजधानी के लाल किले के पास हुए हालिया ब्लास्ट के एक नए एंगल से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, एजेंसियों ने स्पष्ट किया है कि इन तीनों का सीधा संबंध ब्लास्ट के मुख्य आरोपी डॉक्टर उमर उम नबी से अब तक सामने नहीं आया है. इसके बावजूद, इनकी गतिविधियों और चैट पैटर्न की जांच से यह संकेत मिल रहे हैं कि मामला जितना दिख रहा था, उससे कहीं बड़ा नेटवर्क सक्रिय था.

लगातार पकड़े जा रहे हैं आतंकी

जांच टीम ने पाया है कि गिरफ्तार किए गए तीनों युवक नॉर्थ इंडिया में फैले ISI-सपोर्टेड मॉड्यूल के संपर्क में थे. ऐसा भी माना जा रहा है कि पाकिस्तान आधारित आपराधिक सिंडिकेट और आतंकी संगठनों के बीच पिछले कई महीनों में बढ़ा समन्वय इस केस में पहली बार साफ तौर पर उजागर हो रहा है.

शहजाद भट्टी से जुड़ रहा है कनेक्शन? 

इस पूरी जांच में शहजाद भट्टी का नाम एक अहम कड़ी के रूप में सामने आया है. भट्टी पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का रहने वाला है, लेकिन मोरक्को का पासपोर्ट लेकर यूएई में सक्रिय ऑपरेट करता है. वह खुद को पाकिस्तान और ‘इस्लाम का सिपाही’ बताकर सोशल मीडिया पर लगातार वीडियो पोस्ट करता है. दिलचस्प बात यह है कि वह कभी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के साथ हथियार तस्करी में पार्टनर था, लेकिन 2025 में दोनों के बीच रिश्ते खराब हो गए.

बिश्नोई कभी हुआ करता था पार्टनर

अप्रैल में पहलगाम हमले के बाद बिश्नोई ने खुले तौर पर पाकिस्तान को चुनौती दी थी. इसी दौरान भट्टी ने भी सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी की हत्याओं को लेकर धमकी भरे बयान दिए थे. 

अब, इन तीन आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद एजेंसियां मान रही हैं कि दिल्ली ब्लास्ट की जांच एक नई दिशा में मुड़ सकती है, जहां पाकिस्तानी गैंगस्टरों और आतंकी संगठनों की संयुक्त भूमिका की परतें खुलने की संभावना है.

ये भी पढ़ें- Delhi Blast: दिल्ली धमाके में बड़ी कामयाबी, आतंकी डॉ. शाहीन की अलमारी से मिला 18 लाख कैश

delhi-police Delhi Blast
Advertisment