दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार (10 नवंबर) को एक कार में जोरदार धमाका हुआ. हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं. धमाके की चपेट में आसपास खड़ी गाड़ियां भी आईं.
Delhi News:दिल्ली से इस वक्त की बहुत बड़ी खबर सामने आई है. ऐतिहासिक लाल किले के पास एक कार में जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. धमाके के तुरंत बाद कार में आग लग गई और आग की लपटें कई मीटर दूर तक दिखाई देने लगीं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई.
घटना के बाद आसपास के लोग घबराकर भागने लगे और पूरे क्षेत्र में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. सूत्रों के मुताबिक, तीन अन्य कारें भी इस धमाके की चपेट में आ गईं, जिनमें आग लगने की सूचना है. दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड और बम स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. इलाके को घेरकर पूरी तरह सील कर दिया गया है और लोगों को वहां से हटा दिया गया है.
पुलिस अधिकारियों ने दी जानकारी
पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि ब्लास्ट लाल किले के पास जैन मंदिर मार्ग के समीप हुआ, जो एक भीड़भाड़ वाला इलाका है. यहां रोजाना बड़ी संख्या में पर्यटक, स्थानीय लोग और सड़क किनारे दुकानदार मौजूद रहते हैं. धमाके के वक्त भी क्षेत्र में काफी भीड़ थी. शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है, जबकि कई घायल हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल (एलएनजेपी) में भर्ती कराया गया है.
धमाके की वजह
आपको बता दें कि धमाके की असली वजह अभी तक साफ नहीं हुई है. जांच एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या यह धमाका कार में लगे सीएनजी सिलेंडर के फटने से हुआ या इसके पीछे कोई और कारण है. फिलहाल, पुलिस ने पूरा इलाका खाली करा दिया है और फोरेंसिक टीम सैंपल जुटाने में लगी है.
एएसपी स्तर के अधिकारियों की देखरेख में जांच जारी है. सुरक्षा एजेंसियों ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं ताकि यह पता चल सके कि कार वहां कैसे पहुंची और ब्लास्ट से पहले क्या गतिविधि हुई थी.
दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और आधिकारिक जानकारी का इंतजार करें. घटना के बाद पूरे लाल किला क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और आने-जाने वाले वाहनों की कड़ी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Red Fort Car Blast: लाल किले के पास कार ब्लास्ट, क्या आतंकी साजिश का संकेत?
यह भी पढ़ें- Red Fort Car Blast: लाल किले के पास कार में धमाका, इलाके में मची अफरा-तफरी, कई मौत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us