Weather Update : दिल्ली-NCR में बदलेगा मौसम का मिजाज, 19-20 फरवरी को Rain Alert

Weather Update : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दियां लगभग विदा ले चुकी हैं, इसके साथ ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
मौसम समाचार

मौसम समाचार Photograph: (News Nation)

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. 18 फरवरी को जहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान है और गर्मी ज्यादा रहने का भी पूर्वानुमान है, लेकिन इसी बीच ठीक अगले दिन यानी 19 फरवरी और 20 फरवरी को हल्की बारिश होने का भी नया अपडेट मौसम विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है. 17 फरवरी को हिमालयन रीजन में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता हुआ नजर आ रहा है, जिस वजह से 19 और 20 फरवरी को हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान दिल्ली मौसम केंद्र यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Maha kumbh Mela 2025 : श्रद्धालुओं को रेलवे का गिफ्ट, सुविधा के लिए चलाई दो जोड़ी ट्रेनें

19 और 20 फरवरी को जब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 19 और 20 फरवरी को जब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा तो पूरे दिल्ली एनसीआर यानी नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और दिल्ली में हल्की बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं पर बहुत सामान्य सी बारिश होगी, लेकिन इस बारिश की वजह से जो अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था वही लुड़ककर दोबारा 28 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच जाएगा. इसके बाद दोबारा मौसम साफ होगा, तापमान चढ़ेगा और गर्मी बढ़ेगी. 16 और 17 फरवरी की बात करें तो तापमान इसी तरह सामान्य रहेगा, लेकिन सिर्फ 18 फरवरी को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. जिसकी वजह से ज्यादा गर्मी का दिन यानी बेहद गर्म दिन 18 फरवरी रहेगा. ऐसा ही हाल नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव का भी रहेगा. लेकिन 19 और 20 फरवरी को बारिश होगी. हल्के बादल रहेंगे और तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. लेकिन सबसे बड़ा अपडेट भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जो आ रहा है वह यह है कि अब रात का तापमान धीमे-धीमे करके बढ़ना शुरू हो जाएगा. आज यानी 15 फरवरी रात का तापमान यानी न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, लेकिन 20 फरवरी तक धीमे-धीमे करके यही न्यूनतम तापमान लगभग 15 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का भी पूर्वानुमान है.

यह खबर भी पढ़ें- CBSE: बोर्ड परीक्षाओं को लेकर DMRC की अनोखी पहल, मेट्रो में छात्रा-छात्राओं को मिलेगी यह सुविधा

तेजी से बढ़ेगा रात का तापमान

मौसम विभाग का संकेत साफ है जो लोग अभी से ही तेज धूप निकलने की वजह से दिन के वक्त स्वेटर और जैकेट को पहनना छोड़ चुके हैं. वह आने वाले दिनों में रात के वक्त कंबल रजाई ओड़ना भी छोड़ देंगे, क्योंकि रात का तापमान भी धीमे-धीमे करके बढ़ेगा. लगभग जो अपडेट मौसम विज्ञान विभाग की ओर से दिया गया है वह 15 डिग्री सेल्सियस तक रात का तापमान जाने का है. यानी 18 फरवरी तक 15 डिग्री सेल्सियस तक रात का तापमान पहुंच जाएगा. फिलहाल यह कहा जा सकता है कि फरवरी के महीने में दिल्ली एनसीआर के मौसम में उतार चढ़ाव होते रहेंगे.

Delh NCR Weather News delhi weather news delhi weather update today Weather News Weather Update
      
Advertisment