/newsnation/media/media_files/2025/12/17/delhi-pollution-3-2025-12-17-10-51-00.jpg)
दिल्ली प्रदूषण Photograph: (X/@ChinaSpox_India/ani)
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. हवा इतनी जहरीली हो गई है कि सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है. कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
चीन ने पेश किया बीजिंग का उदाहरण
दिल्ली की इस स्थिति को देखते हुए चीन ने बीजिंग का उदाहरण सामने रखा है. भारत में चीनी दूतावास की प्रवक्ता यू जिंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि चीन और भारत दोनों तेजी से शहरीकरण की ओर बढ़े हैं और इस दौरान प्रदूषण दोनों देशों के लिए बड़ी चुनौती बना.
उन्होंने लिखा कि एक समय बीजिंग की हालत भी बेहद खराब थी और वहां भी सांस लेना मुश्किल हो गया था, लेकिन लगातार प्रयासों से हालात बदले जा सके.
AQI की तुलना से खींचा ध्यान
यू जिंग ने अपने पोस्ट में बताया कि वर्तमान में बीजिंग का AQI 68 के आसपास है, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है. वहीं दिल्ली का AQI 447 से ऊपर पहुंच गया है, जिसे बेहद गंभीर माना जाता है. इस तुलना के जरिए उन्होंने यह दिखाने की कोशिश की कि सही नीतियों से प्रदूषण पर काबू पाया जा सकता है.
स्मॉग से जूझ चुका है चीन
चीनी दूतावास की प्रवक्ता ने कहा कि चीन भी कभी गंभीर स्मॉग की समस्या से परेशान था. पिछले कुछ दशकों में सरकार ने प्रदूषण को लेकर सख्त कदम उठाए, जिसके चलते स्थिति में बड़ा सुधार देखने को मिला. उन्होंने आगे लिखा कि आने वाले दिनों में चीन अपने अनुभवों को छोटी-छोटी सीरीज के जरिए साझा करेगा.
कैसे जीती बीजिंग ने प्रदूषण से लड़ाई
बीजिंग में प्रदूषण से लड़ाई की शुरुआत साल 2008 के ओलंपिक से पहले किए गए अस्थायी उपायों से हुई. इन उपायों ने आगे चलकर स्थायी नीतियों का आधार तैयार किया. साल 2013 में चीन ने प्रदूषण को गंभीर राष्ट्रीय समस्या मानते हुए एक राष्ट्रीय एक्शन प्लान शुरू किया.
इसके तहत कोयला आधारित बिजली संयंत्रों में बदलाव किए गए और फैक्ट्रियों के उत्सर्जन मानकों को सख्त किया गया. धीरे-धीरे कोयले पर निर्भरता कम की गई और स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा दिया गया.
पड़ोसी क्षेत्रों के साथ साझा प्रयास
चीन ने बीजिंग के साथ-साथ आसपास के इलाकों जैसे तियानजिन और हेबेई के साथ मिलकर प्रदूषण पर काम किया. साल 2013 से 2017 के बीच प्रदूषण कम करने के लिए बड़े पैमाने पर निवेश किए गए.
Both China and India know the struggle with air pollution amid rapid urbanization 🌫️📊.
— Yu Jing (@ChinaSpox_India) December 15, 2025
🌫️➡️🌤️ While the challenge remains complex, China’s sustained efforts over the past decade have delivered noticeable improvements.
📌 In the coming days, we’ll share a bite-sized series… pic.twitter.com/0ZG4Rl8ISD
इलेक्ट्रिक वाहन और पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर जोर
बीजिंग में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया गया और पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को मजबूत किया गया. इससे निजी वाहनों पर निर्भरता कम हुई और उत्सर्जन में गिरावट आई.
दिल्ली के लिए सबक
चीन का बीजिंग मॉडल यह दिखाता है कि सख्त नीतियां, दीर्घकालिक सोच और बड़े निवेश से प्रदूषण पर काबू पाया जा सकता है. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि दिल्ली को प्रदूषण से राहत चाहिए, तो उसे भी इसी तरह के ठोस और लगातार कदम उठाने होंगे.
How did Beijing tackle air pollution? 🌏💨
— Yu Jing (@ChinaSpox_India) December 16, 2025
Step 1: Vehicle emissions control 🚗⚡
🔹 Adopt ultra-strict regulations like China 6NI (on par with Euro 6)
🔹 Phase-out retired old, high-emission vehicles
🔹 Curb car growth via license-plate lotteries and odd-even / weekday driving… pic.twitter.com/E0cFp4wgsV
ये भी पढ़ें- दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील, स्मॉग में गायब हुई सड़कें, सांस लेना भी हुआ मुश्किल!
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us