India VISA Policy: पाकिस्तानी महिला ने वीजा के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में लगाई याचिका, पढ़ें अदालत ने क्या कहा

दिल्ली हाईकोर्ट ने पाकिस्तानी महिला शीना नाज की वीजा याचिका खारिज कर दी है. अदालत ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के वजह से मामले में हस्तक्षेप करने से मना कर दिया.

दिल्ली हाईकोर्ट ने पाकिस्तानी महिला शीना नाज की वीजा याचिका खारिज कर दी है. अदालत ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के वजह से मामले में हस्तक्षेप करने से मना कर दिया.

Mohit Bakshi & Jalaj Kumar Mishra
New Update
Court File Photo

File Photo

पाकिस्तान की एक महिला ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने शनिवार को खारिज कर दिया. अदालत ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के वजह से इस मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकता. पाकिस्तानी महिला का नाम शीना नाज है. उसने इंडिया में लॉन्ग टर्म वीजा के लिए किए गए आवेदन पर दोबारा विचार करने का निर्देश देने की मांग की थी. जस्टिस सचिन दत्ता की अध्यक्षता वाली पीठ ने केस की सुनवाई की थी.  

Advertisment

ये है पूरा मामला

बता दें, शीना नाज का निकाह भारत के एक नागरिक से हुआ है. उसने 23 अप्रैल को लॉन्ग टर्म वीजा के लिए अप्लाई किया था. लेकिन पहलगाम में हुए टार्गेट नरसंहार के बाद भारत सरकार ने 24 अप्रैल को पाकिस्तानी नागिरकों के लिए वीजा सेवाओं को रद्द कर दिया. भारत सरकार ने आदेश दिया कि 27 अप्रैल तक हर एक पाकिस्तानी को भारत छोड़ना ही होगा.

ये खबर भी पढ़ें- Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में पहलगाम हमले का किया जिक्र, कहा- पीड़ित परिवारों को न्याय मिलेगा

क्यों हाईकोर्ट में लगाई याचिका

इस वजह से नाज ने हाईकोर्ट का रुख किया. नाज ने अपने लॉन्ग टर्म वीजा आवेदन पर विचार करने और उनके मौजूदा रेजिडेंशियल परमिट को रद्द न करने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया. परमिट की वैधता 26 मार्च से नौ मई तक थी. 

ये खबर भी पढ़ें-  Pakistan: PM मोदी की एक हुंकार से कांप गया पाकिस्तान, ले लिया ऐसा फैसला

अदालत ने क्या कहा

शनिवार को नाज की याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान, जस्टिस दत्ता ने साफ किया कि नेशनल सिक्योरिटी से संंबंधित गंभीर विचारों के कारण भारत सरकार के फैसले की न्यायिक समीक्षा करना उचित नहीं होगा. अदालत के अधिकार क्षेत्र में मामले में कोई भी अपवाद बनाने का आधार नहीं है. अदालत के कड़े रुख देखते हुए शीना नाज के वकील ने अपनी याचिका वापस ले ली है. 

ये खबर भी पढ़ें- Pakistan: ‘सिंधु में पाकिस्तानियों का पानी बहेगा या उनका खून’, जल समझौता तोड़ने पर भड़के बिलावल भुट्टो

ये खबर भी पढ़ें- ‘हम 30 वर्षों से आतंकियों को फंडिंग और समर्थन दे रहे हैं, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने फ्लो-फ्लो में उगल दिया सच

INDIA Delhi High Court pahalgam Pahalgam Terrorist Attack Pahalgam Terror Attack Pahalgam Attack
      
Advertisment