दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में एनआईए को बड़ी सफलता मिली है. आत्मघाती हमलावर डॉक्टर उमर द्वारा इस्तेमाल की गई i20 कार के मालिक आमिर राशिद को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Delhi Red Fort Blast: दिल्ली कार ब्लास्ट मामले में एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) को बड़ी सफलता मिली है. जिस सफेद i20 कार का इस्तेमाल इस हमले में किया गया था, उसके मालिक आमिर राशिद को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच एजेंसियों के मुताबिक, इसी कार को बम में बदलकर आत्मघाती हमला किया गया और पूरे दिल्ली में दहशत फैल गई थी.
आत्मघाती हमलावर कौन था?
फॉरेंसिक टीम और सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला है कि कार चलाने वाला शख्स डॉक्टर उमर उन ननबी था. उमर फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में जनरल मेडिसिन का असिस्टेंट प्रोफेसर था और पुलवामा जिले का रहने वाला था. एनआईए ने बताया कि उमर ने कार में शक्तिशाली IED लगाकर आत्मघाती धमाका किया था.
यह भी पढ़ें- Delhi Red Fort Blast: दिल्ली धमाके में एक और बड़ा खुलासा, लाल किले के पास मिले 9 एमएम कारतूस
कार मालिक आमिर राशिद की गिरफ्तारी
आपको बता दें कि विस्फोट में इस्तेमाल की गई i20 कार आमिर राशिद अली के नाम पर रजिस्टर्ड थी. एनआईए ने रविवार (16 नवंबर) को उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया. आमिर जम्मू-कश्मीर के पंपोर के समुरा इलाके का रहने वाला है. जांच में सामने आया है कि-
आमिर ने ही कार खरीदी थी.
वह कार खरीदने के लिए दिल्ली आया था.
बाद में यह कार डॉक्टर उमर को दे दी गई.
इसी कार को बाद में बम से भरी VBIED (Vehicle-Borne IED) में बदला गया.
एनआईए के अनुसार, आमिर और उमर दोनों मिलकर दिल्ली में बड़ा हमला करने की योजना बना रहे थे.
सीसीटीवी फुटेज ने खोला पूरा राज
जांच एजेंसियों ने 43 सीसीटीवी फुटेज खंगालकर कार की पूरी मूवमेंट ट्रैक की. करीब 10 दिनों की जांच के बाद सुरक्षा एजेंसियों को हमले की साजिश का खाका समझ आया. एनआईए ने उमर के एक और वाहन को भी जब्त कर लिया है, जिसकी जांच जारी है.
जांच तेज, कई एजेंसियां मिलकर कर रहीं पूछताछ
दिल्ली पुलिस, हरियाणा पुलिस, यूपी पुलिस, जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य एजेंसियां मिलकर मामले की गहराई से जांच कर रही हैं. अब तक 73 गवाहों से पूछताछ हो चुकी है और कई जगहों पर छापेमारी भी जारी है. अधिकारियों का कहना है कि अब लक्ष्य इस पूरी साजिश में शामिल हर व्यक्ति की पहचान करना और पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करना है.
यह भी पढ़ें- Delhi Red Fort Blast: बड़ा खुलासा! इन चार देशों से जुड़ा है भारत को दहलाने की साजिश का प्लान?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us