/newsnation/media/media_files/2025/11/26/delhi-blast-2025-11-26-21-23-12.jpg)
दिल्ली ब्लास्ट Photograph: (x)
दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए भीषण कार बम धमाके की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है. जांच एजेंसियों के सूत्रों के अनुसार, आतंकी आरोपी डॉ. आदिल अहमद राथर के नए व्हाट्सएप चैट सामने आए हैं, जो घटना से ठीक एक महीने पहले उसकी गंभीर आर्थिक जरूरत को दर्शाते हैं. माना जा रहा है कि ये बातचीत पहले मोबाइल से डिलीट कर दी गई थी, लेकिन जांच टीम ने इन्हें रिकवर कर लिया है.
पैसों की कर रहा है डिमांड
सूत्रों के अनुसार, यह चैट 5, 6, 7 और 9 सितंबर की है, जिसमें आदिल बार-बार पैसों के लिए रिक्वेस्ट कर रहा है और अपने मैसेज में साफ लिखता है कि वह “बहुत पैसों की जरूरत में है.” इतना ही नहीं, वह अलग-अलग लोगों से एडवांस सैलरी तक मांग रहा था. जांच एजेंसियों का मानना है कि यह रकम हमले की साजिश को अंजाम देने के लिए जुटाई जा रही थी.
एजेंसियों के अनुसार, इस हमले की साजिश के लिए कुल 26 लाख रुपये इकट्ठा किए गए थे, जिसमें आदिल ने 8 लाख रुपये की व्यवस्था की थी. इस बीच, NIA को इस साजिश के नेटवर्क को समझने में मदद देने वाला एक और अहम गिरफ्तारी हुई है.
फरीदाबाद से सातवां आरोपी गिरफ्तार
NIA ने हरियाणा के फरीदाबाद के धौज इलाके से सोयाब नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिस पर मुख्य हमलावर डॉ. उमर उन नबी को पनाह देने और हमले से पहले लॉजिस्टिक सपोर्ट देने का आरोप है. उमर वही आरोपी है जिसने कार में बम रखकर धमाका किया था. वह फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर था और मूल रूप से पुलवामा का रहने वाला है.
कई राज्यों में तलाशी जारी
NIA अब तक डॉ. मुजम्मिल शकील गनई, डॉ. आदिल अहमद राथर, डॉ. शाहीन सईद, और मुफ्ती इरफान अहमद वागय सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा, कार मालिक आमिर राशिद अली और तकनीकी मददगार जासिर बिलाल वानी को भी पहले अरेस्ट किया जा चुका है.
इस धमाके में 15 लोगों की मौत और 24 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. अब तक कुल 73 गवाहों से पूछताछ की गई है और दिल्ली, यूपी, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद से छापेमारी जारी है. NIA का दावा है कि जल्द ही पूरे नेटवर्क को तोड़ दिया जाएगा.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us