लो हो रहा है कोडवर्ड से दिल्ली धमाके का खुलासा, देश को दहलाने के लिए 'X मैडम' और 'Z मैडम' के निर्देश पर चल रहा था टेरर का खेल

दिल्ली बम धमाकों की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें पता चला है कि डॉ. शाहीन X मैडम और मैडम Z के इशारे पर काम कर रही थीं. हालांकि, एजेंसियां ​​अभी भी जांच कर रही हैं कि ये एक्स और जेड कौन हैं।

दिल्ली बम धमाकों की जांच में एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसमें पता चला है कि डॉ. शाहीन X मैडम और मैडम Z के इशारे पर काम कर रही थीं. हालांकि, एजेंसियां ​​अभी भी जांच कर रही हैं कि ये एक्स और जेड कौन हैं।

author-image
Ravi Prashant
New Update
delhi dhamaka

दिल्ली धमाका Photograph: (NN)

दिल्ली ब्लास्ट केस की तफ्तीश में एजेंसियों को एक अहम इनपुट मिला है, जिसने पूरे नेटवर्क की परतें खोलनी शुरू कर दी हैं. गिरफ्तार की गई संदिग्ध महिला शाहीन जिसे उसके सर्किल में ‘मैडम सर्जन’ कहा जाता था. उसके मोबाइल फोन और व्हाट्सऐप चैट से कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. इन चैट्स ने न सिर्फ शाहीन की भूमिका का दायरा बढ़ाया है, बल्कि दो अन्य रहस्यमयी महिलाओं के अस्तित्व का भी खुलासा किया है, जिन्हें वह ‘मैडम X’ और ‘मैडम Z’ के नाम से सेव कर रखती थी.

Advertisment

कमांडरों से मिलते थे लगातार आदेश

जांच एजेंसियों के मुताबिक, शाहीन को दो ऐसे नंबरों से लगातार निर्देश आते थे जो उसके नेटवर्क के मुख्य ऑपरेटर या कमांडर माने जा रहे हैं. इन नंबरों पर न प्रोफाइल फोटो है और न ही कोई पहचान. हाई-ग्रेड VPN और वर्चुअल नंबर की वजह से इनकी लोकेशन का पता लगाना बेहद मुश्किल हो रहा है।

कहां से ऑपरेट हो रहा नेटवर्क?

सबसे बड़ा सवाल यही है कि मैडम X और मैडम Z भारत में हैं या पाकिस्तान से नेटवर्क चला रही हैं. दोनों नंबरों की IP लोकेशन, वर्चुअल रूटिंग, क्लाउड बैकअप और डिजिटल फुटप्रिंट की बारीकी से जांच की जा रही है.

जुलाई का संदिग्ध मैसेज

व्हाट्सऐप चैट में जुलाई महीने का एक मैसेज मिला है जिसमें मैडम X ने शाहीन से कहा था कि मैडम Z को जल्द नेटवर्क के बाकी सदस्यों से मिलवाया जाए. यह इशारा है कि मॉड्यूल लगातार नए सदस्यों की भर्ती कर रहा था और विस्तार की योजना पर काम चल रहा था.

कोडवर्ड से बड़ा खुलासा

एक अन्य चैट में शाहीन ने लिखा, “आपने जो मेडिसिन मंगवाई थी, वो इस हफ्ते पहुंच जाएगी.” जवाब में मैडम X ने कहा, “ऑपरेशन के लिए दवाई कम नहीं पड़नी चाहिए.”

एजेंसियों के मुताबिक मेडिसिन का मतलब विस्फोटक सामग्री था, जबकि ऑपरेशन शब्द का इस्तेमाल आतंकी हमले के लिए किया गया था. यह बातचीत उस तैयारी का हिस्सा थी, जिसे शाहीन अंजाम देने वाली थी.

महिला आतंकियों की भर्ती का नेटवर्क

एक और चैट में मैडम Z ने आदेश दिया, “हमदर्द ऑपरेशन पर ज्यादा ध्यान दीजिए.”जांच में पता चला है कि हमदर्द ऑपरेशन महिला आतंकियों की भर्ती और उनके ट्रेनिंग मॉड्यूल का कोड था.

मैडम X और मैडम Z सबसे बड़ा रहस्य

दोनों के बारे में सिर्फ इतना पता है कि वे प्रोफेशनल तरीके से काम करती हैं, VPN का उपयोग करती हैं, और अपनी पहचान छुपाने में बेहद माहिर हैं. एजेंसियां उनके कॉल रिकॉर्ड, डिजिटल पैटर्न और क्रॉस-बॉर्डर लिंक खंगाल रही हैं. जैसे-जैसे डिजिटल फोरेंसिक बढ़ रहा है, इस महिला मॉड्यूल का नेटवर्क सामने आ रहा है. जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले में और बड़े खुलासे होंगे.

ये भी पढ़ें- Delhi Red Fort Blast: दिल्ली धमाके के आतंकी उमर की नई तस्वीर आई सामने, ये वीडियो भी हो रहा वायरल

Delhi Blast Delhi blasts
Advertisment