/newsnation/media/media_files/2025/11/17/delhi-dhamaka-news-2025-11-17-19-01-34.jpg)
दिल्ली धमाका Photograph: (ANI)
राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किले से करीब 500 मीटर की दूरी पर हुए धमाके ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस विस्फोट में शुरुआत में 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 15 हो गई है. दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बताया कि घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनकी इलाज जारी है.
जांच में हर रोज हो रहे हैं खुलासे
जांच एजेंसियां इस हमले की तह में जाने में जुटी हैं और हर घंटे नए खुलासे सामने आ रहे हैं. शुरुआती जांच में यह बात सामने आ चुकी है कि धमाका करने वाला शख्स कोई साधारण आतंकी नहीं, बल्कि डॉक्टर था डॉ. उमर. डीएनए रिपोर्ट ने पुष्टि कर दी है कि वही इस आत्मघाती हमले को अंजाम देने आया था और धमाके में खुद भी मारा गया. वह कश्मीर के पुलवामा जिले का रहने वाला था और बीते कुछ महीनों से संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने की जानकारी मिली थी.
देशभर में हो रही है गिरफ्तारियां
जांच का दायरा व्यापक होने के साथ ही एजेंसियों ने देशभर में 20 से ज्यादा डॉक्टरों को शक के दायरे में लिया है. अब तक 3 डॉक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि 13 को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा 8 अन्य संदिग्धों की गिरफ्तारी हुई है और 30 से ज्यादा लोगों से लगातार पूछताछ जारी है, ताकि इस मॉड्यूल की पूरी जानकारी सामने आ सके.
आतंकी हमला के पीछे कई डॉक्टर्स
गिरफ्तार किए गए जिन डॉक्टरों की पहचान हुई है, उनमें शाहीन सईद, मुजम्मिल और डॉक्टर आदिल शामिल हैं. इन पर आरोप है कि ये लोग सोशल मीडिया, चैट ग्रुप्स और फंडिंग चैनल के जरिए इस मॉड्यूल से जुड़े हुए थे. जांच एजेंसियों को शक है कि डॉक्टरों का यह नेटवर्क लंबे समय से देशभर में सक्रिय था और युवाओं को कट्टरपंथ की तरफ धकेलने का काम कर रहा था.
उमर का सहयोगी आज हुआ गिरफ्तार
इसी कड़ी में NIA ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए श्रीनगर से डॉ. उमर के करीबी सहयोगी को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान जासिर बिलाल वानी उर्फ दानिश के रूप में हुई है. वह जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के काजीगुंड इलाके का रहने वाला है. जांच में सामने आया है कि दानिश ही उमर से लगातार संपर्क में था और हमले की तैयारियों में उसकी अहम भूमिका रही. दिल्ली धमाका अब राष्ट्रीय सुरक्षा का बड़ा मामला बन चुका है. एजेंसियां मॉड्यूल के बाकी सदस्यों की तलाश में छापेमारी जारी रखे हुए हैं, और आने वाले दिनों में कई और खुलासे होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें- Delhi Blast: क्या होता है Wolf Hour, Aurora और Luna? आरोपी इन कोड वर्ड्स के जरिए WhatsApp ग्रुप में रचते थे साजिश
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us