/newsnation/media/media_files/2025/08/16/viral-leopard-video-2025-08-16-17-30-14.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (x)
बेंगलुरु के बन्नेरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क (Bannerghatta Biological Park) में शुक्रवार दोपहर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब सफारी पर गए एक 13 साल के बच्चे पर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया. बच्चा अपने माता-पिता के साथ पार्क घूमने आया था और सफारी वाहन में बैठा हुआ था.
कैसे घटी घटना?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सफारी के दौरान ड्राइवर ने वाहन रोका ताकि पर्यटक तेंदुए को नजदीक से देख सकें. इसी बीच, तेंदुआ अचानक वाहन की खिड़की के पास आ गया और अपने नुकीले पंजों से बच्चे पर हमला कर दिया. बच्चे के हाथ और शरीर पर खरोंच के निशान आ गए और वह ज़ख्मी हो गया.
ड्राइवर और स्टाफ ने संभाली स्थिति
हमले के तुरंत बाद वाहन में सवार पर्यटकों में हड़कंप मच गया. हालांकि, ड्राइवर और स्टाफ ने स्थिति संभाली और बच्चे को तुरंत नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के बाद उसकी हालत स्थिर बताई गई और कुछ घंटों बाद उसे छुट्टी भी दे दी गई. डॉक्टरों ने कहा कि घाव गहरे नहीं थे, समय पर इलाज मिलने से बच्चा खतरे से बाहर है.
घटना से जुड़ा वीडियो वायरल
इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसे एक पर्यटक ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि तेंदुआ अचानक छलांग लगाकर वाहन की खिड़की पर चढ़ता है और अपने पंजों से हमला करता है. यह नज़ारा इतना खतरनाक था कि वाहन में बैठे अन्य लोग डर से चीखने लगे.
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर सफारी के दौरान सुरक्षा इंतजाम कितने पुख्ता हैं. पार्क प्रशासन की ओर से फिलहाल आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार, खिड़कियां पूरी तरह से बंद न होने की वजह से यह हादसा हुआ.
A 13-year-old boy was attacked by a leopard at the Bannerghatta Biological Park in Bengaluru on Friday afternoon when the boy was on a safari along with his parents. The leopard attacked the boy through the window of the vehicle when the driver had stopped for the visitors to see… pic.twitter.com/K4g7Zu08xL
— Karnataka Portfolio (@karnatakaportf) August 15, 2025
ये भी पढ़ें- रहस्यमयी जीव ने युवक पर किया खतरनाक हमला, वीडियो देख नहीं होगा यकीन