/newsnation/media/media_files/2025/11/29/cyclone-ditwah-latest-update-2025-11-29-12-34-34.jpg)
Cyclone Ditwah: चक्रवाती तूफान दित्वा ने श्रीलंका में जमकर तबाही मचाई. हालांकि इसके बाद इस चक्रवाती तूफान का खतरा भारत में भी बढ़ रहा है. खास तौर पर दक्षिण राज्यों में इसका असर देखने को मिल रहा है.
तमिलनाडु के कई जिलों में प्रशासन सतर्क मोड पर है. आईएमडी के पूर्वानुमानों के अनुसार, यह तूफान 30 नवंबर तक बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के तटों तक पहुंच सकता है. इसके चलते तटीय इलाकों में भारी वर्षा, तेज हवाएं और समुद्री उफान की स्थितियां बन सकती हैं. प्रशासन और स्कूल प्रबंधन पहले ही एहतियाती कदम उठाना शुरू कर चुके हैं.
तमिलनाडु के कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां घोषित
चक्रवाती तूफान दित्वा के चलते तमिलनाडु में भारी बारिश हो रही है. यही कारण है कि कई जिलों जैसे तिरुचि, तंजावुर और नागपट्टिनम जैसे तटीय जिलों में स्थित स्कूलों ने सुरक्षा कारणों से अवकाश की घोषणा कर दी है. इन क्षेत्रों में मौसम तेजी से बिगड़ने की आशंका है, इसलिए छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया गया है.
पुडुचेरी विश्वविद्यालय ने भी तूफान के प्रभाव को देखते हुए 29 नवंबर को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. विश्वविद्यालय की ओर से जारी नोटिस में यह स्पष्ट किया गया है कि संशोधित परीक्षा कार्यक्रम बाद में सूचित किया जाएगा. यह निर्णय स्थानीय प्रशासन और तटरक्षक बल द्वारा जारी चेतावनियों के आधार पर लिया गया है.
Cyclone Ditwah 29th Noon update
— Tamil Nadu Weatherman (@praddy06) November 29, 2025
--------------
It will move parallel to the Tamil Nadu coast as coastal bypass rider and come close to Chennai coast on Sunday evening as a Deep Depression.
Observed Rainfall - Heavy rains have commenced in the Delta belt - Nagai district in… pic.twitter.com/eHs1xXavUv
क्या चेन्नई में भी बंद रहेंगे स्कूल?
चेन्नई और आस-पास के जिलों में भी तूफान दित्वा का असर देखने की संभावना है. अनुमान है कि 30 नवंबर की रात या 1 दिसंबर की सुबह इन क्षेत्रों में तेज बारिश और हवाएं चल सकती हैं. इसी कारण से 1 दिसंबर (सोमवार) को चेन्नई के स्कूलों में अवकाश रहने की उम्मीद जताई जा रही है.
हालांकि, इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है. छात्रों और अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे 1 दिसंबर की सुबह अपने स्कूल की वेबसाइट, नोटिस या हेल्पलाइन से जानकारी लेकर ही घर से निकलें. कई बार मौसम के हालात के आधार पर निर्णय अंतिम क्षणों में भी लिए जा सकते हैं.
मौसम विभाग का चेतावनी संदेश
क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी), चेन्नई के अनुसार, चक्रवात दित्वा धीरे-धीरे उत्तर दिशा की ओर बढ़ रहा है और इसके प्रभाव से 29 से 30 नवंबर के बीच तमिलनाडु एवं पुडुचेरी में भारी से अत्यधिक बारिश होने की संभावना है.
आईएमडी ने कई जिलों-जैसे रामनाथपुरम, शिवगंगई, मदुरै, तंजावुर, नागापट्टिनम, तिरुवरुर, कांचीपुरम, चेन्नई और वेल्लोर में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा क्षेत्र में भी 1 दिसंबर तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
सावधानी ही सुरक्षा
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें, मौसम विभाग के अपडेट पर नजर रखें और किसी भी आपात स्थिति पर हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करें. तूफान के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहना ही सबसे बेहतर उपाय है.
यह भी पढ़ें - Cyclone Ditwah: श्रीलंका में चक्रवात दित्वा का कहर, अब तक 69 लोगों की मौत, भारत ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us