/newsnation/media/media_files/2025/11/29/sri-lanka-cyclone-ditwah-2025-11-29-10-08-44.jpg)
श्रीलंका में चक्रवात दित्वा का कहर Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)
Cyclone Ditwah: श्रीलंका में आए चक्रवात दित्वा ने देश में भारी तबाही मचाई है. इस चक्रवात में मरने वालों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है. जबकि 34 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. देश के अधिकांश इलाकों में अभी भी मौसम काफी खराब बना हुआ है. इस बीच भारत ने भी अपने पड़ोसी की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. जिसके लिए भारत ने ऑपरेशन सागर बंधु शुरू किया है. इस ऑपरेशन के तहत मानवीय सहायता और आपदा राहत प्रदान शूरू कर दी गई है.
दो लाख से ज्यादा लोग प्रभावित
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलंका के आपदा प्रबंधन केंद्र (DMC) ने कहा है कि 16 नवंबर से शुरू हुए प्रतिकूल मौसम ने पूरे देश में 63,000 के ज्यादा परिवारों के 219,286 लोग प्रभावित हुए हैं. डीएमसी के मुताबिक, इस चक्रवात के चलते चार घर नष्ट हुए हैं, जबकि 666 घरों को आंशिक रूप से क्षति हुई है.
भारत ने शुरू किया ऑपरेशन सागर बंधु
श्रीलंका में आए चक्रवात दित्वा के बाद भारत ने अपने पड़ोसी देश की मदद के लिए ऑपरेशन सागर बंधु की शुरुआत की है. जिसके तहत भारतीय नौसैनिक जहाजों आईएनएस विक्रांत और आईएनएस उदयगिरि ने कोलंबो में श्रीलंकाई अधिकारियों को राहत सामग्री पहुंचाई है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट कर सकती पुष्टि की है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपनी पोस्ट में लिखा, "ऑपरेशन सागर बंधु शुरू हो गया है. आईएनएस विक्रांत और आईएनएस उदयगिरि ने कोलंबो में राहत सामग्री सौंपी. आगे की कार्रवाई जारी है."
#OperationSagarBandhu unfolds. @IAF_MCC C-130 J plane carrying approx 12 tons of humanitarian aid including tents, tarpaulins, blankets, hygiene kits, and ready-to-eat food items lands in Colombo.
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) November 29, 2025
🇮🇳 🇱🇰 pic.twitter.com/btzlnZeO8x
पीएम मोदी ने जताई संवेदना
इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी श्रीलंका के लोगों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना जताई है. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "तूफ़ान दित्वा के कारण अपने प्रियजनों को खोने वाले श्रीलंका के लोगों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. मैं सभी प्रभावित परिवारों की सुरक्षा, सांत्वना और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. अपने निकटतम समुद्री पड़ोसी के साथ एकजुटता प्रदर्शित करते हुए, भारत ने ऑपरेशन सागर बंधु के तहत तत्काल राहत सामग्री और महत्वपूर्ण HADR सहायता भेजी है."
ये भी पढ़ें: Karnataka: सत्ता संघर्ष के बीच सिद्धारमैया ने शिवकुमार को नाश्ते के लिए किया आमंत्रित, कहा- हाईकमान की हर बात मानूंगा
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, श्रीलंका को भारत की मानवीय सहायता उसकी 'पड़ोसी पहले' नीति और 'महासागर' विज़न का प्रतीक है. पीएम मोदी ने कहा कि, "स्थिति के अनुसार हम और अधिक सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं. भारत की "पड़ोसी पहले" नीति और "महासागर" विज़न द्वारा निर्देशित, भारत ज़रूरत की इस घड़ी में श्रीलंका के साथ मजबूती से खड़ा है."
ये भी पढ़ें: एयरबस के A320 फैमिली विमानों के सॉफ्टवेयर में आई तकनीकी खराबी, भारत समेत दुनियाभर की हवाई सेवाएं प्रभावित
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us