/newsnation/media/media_files/2025/09/09/cp-radhakrishnan-2025-09-09-19-31-19.jpg)
CP Radhakrishnan Photograph: (Social Media)
CP Radhakrishnan: नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन की शुक्रवार (12 सितंबर) को ताजपोशी होगी. वे देश के15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह राष्ट्रपति भवन में आयोजित किया जाएगा. जहां सुबह 10 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति कै तौर पर शपथ दिलाएंगी. बता दें कि पता दें कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जुलाई में अचानक से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद 9 सितंबर को उपराष्ट्रपति का चुनाव कराया गया था. जिसमें एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने जीत हासिल की थी. अब वे 12 सितंबर यानी शुक्रवार को शपथ लेंगे.
उपराष्ट्रपति चुनाव में बी सुदर्शन रेड्डी को दी मात
बता दें 9 सितंबर यानी मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को मात देकर चुनाव जीत लिया. उपराष्ट्रपति का चुनाव पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को अचानक इस्तीफे के बाद कराया. पूर्व उपराष्ट्रपति ने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
भारत के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे सीपी राधाकृष्णन
एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने मंगलवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया. राज्यसभा के महासचिव और निर्वाचन अधिकारी पीसी मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे घोषित करते हुए बताया कि 781 सांसदों में से 767 ने मतदान किया. यानी उपराष्ट्रपति चुनाव में कुल 98.2 प्रतिशत मतदान हुआ.
सीपी राधाकृष्णन को मिले कुल 452 वोट
उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को कुल 452 वोट मिले. वहीं विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी 300 वोट प्राप्त कर चुनाव हार गए. उपराष्ट्रपति चुनाव के परिणान घोषित होने के बाद पीएम मोदी ने सीपी राधाकृष्णन को जीत की बधाई दी. साथ ही पीएम मोदी ने विश्वास भी जताया कि नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति भारत के संवैधानिक मूल्यों को और मजबूत करेंगे. साथ ही संसदीय संवाद में अपना सकारात्मक योगदान देंगे.
गुरुवार को छोड़ा महाराष्ट्र के राज्यपाल का पद
बता दें कि नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल थे, उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद उन्होंने गुरुवार (11 सितंबर) को ही राज्यपाल का पद छोड़ दिया. राष्ट्रपति कार्यालय की ओर जारी बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपने कर्तव्यों के अतिरिक्त, महाराष्ट्र के राज्यपाल के कार्यों का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है.
ये भी पढ़ें: Turkey Women's Height: पैरों की हड्डी कटवाकर तुर्किये में क्यों हाइट छोटी करवा रही महिलाएं, जानें क्या है वजह
ये भी पढ़ें: UP Weather: यूपी में फिर सक्रिय हुआ मानसून, इन जिलों में होगी भारी बारिश