Turkey Women's Height: पैरों की हड्डी कटवाकर तुर्किये में क्यों हाइट छोटी करवा रही महिलाएं, जानें क्या है वजह

तुर्किये में अब महिलाएं अपनी हाइट घटाने के लिए सर्जरी करवा रही हैं. वे जांघ या पिंडली की हड्डी कटवाकर अपनी ऊंचाई 3-5 सेंटीमीटर तक कम करवा रही हैं. दुनिया की सबसे लंबी महिला वाले देश में यह अजीब ट्रेंड लोगों को हैरान कर रहा है.

author-image
Deepak Kumar
New Update

तुर्किये में अब महिलाएं अपनी हाइट घटाने के लिए सर्जरी करवा रही हैं. वे जांघ या पिंडली की हड्डी कटवाकर अपनी ऊंचाई 3-5 सेंटीमीटर तक कम करवा रही हैं. दुनिया की सबसे लंबी महिला वाले देश में यह अजीब ट्रेंड लोगों को हैरान कर रहा है.

दुनिया में सबसे लंबी महिला जिस देश में रहती है, वहीं अब लड़कियां अपनी हाइट घटाने के लिए सर्जरी करवा रही हैं. यह सुनकर आपको हैरानी होगी, लेकिन यह बिल्कुल सच है. आपको बता दें कि तुर्किये में आजकल एक अजीब ट्रेंड चल रहा है, जिसमें लड़कियां अपनी जांघ या पिंडली की हड्डी कटवाकर अपनी ऊंचाई कम करवा रही हैं. इसके पीछे की वजह बेहद चौंकाने वाली है. तो आइए जानते हैं कि तुर्किये की महिलाएं ऐसा क्यों कर रहीं हैं?

Advertisment

क्यों करवा रही हैं लड़कियां हाइट घटाने की सर्जरी?

तुर्किये में फैशन, प्यार और सोशल प्रेशर के चलते लड़कियां यह कदम उठा रही हैं. वहां ज्यादातर पुरुष छोटे कद की पार्टनर पसंद करते हैं, जबकि महिलाएं लंबे बॉयफ्रेंड चाहती हैं. ऐसे में लंबे कद की महिलाओं को रिश्तों में परेशानी होती है. इस वजह से वे डेटिंग गैप से बचने के लिए हाइट कम करवाने लगी हैं. कई क्लीनिक इस सर्जरी को लग्जरी पैकेज की तरह बेच रहे हैं, जिसमें अस्पताल में इलाज के साथ शहर घूमना, डिनर और बोट राइड जैसी सेवाएं शामिल होती हैं.

सर्जरी कैसे होती है?

जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर जांघ या पिंडली की हड्डी काटते हैं और उसका कुछ हिस्सा निकाल देते हैं. फिर बची हड्डी को स्टील की रोड से जोड़ दिया जाता है. जांघ की हड्डी 5.5 सेंटीमीटर तक और पिंडली की 3 सेंटीमीटर तक छोटी की जाती है.

खतरे और दुष्परिणाम

बता दें कि सर्जरी के बाद महीनों तक रिकवरी करनी पड़ती है. कई हफ्तों तक व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ता है और फिजियोथेरपी करानी होती है. नसों का डैमेज, हड्डियों में इंफेक्शन, मांसपेशियों की कमजोरी और हड्डी का न जुड़ पाने जैसे गंभीर खतरे हो सकते हैं. रिसर्च में यह भी पाया गया है कि लंबे कद की महिलाओं में एंड्रोमेट्रियोसिस और कैंसर का जोखिम अधिक होता है.

दुनिया की सबसे लंबी महिला

तुर्किये की 24 साल की रूमेसा गेगी दुनिया की सबसे लंबी जीवित महिला हैं. उनकी लंबाई 7 फीट 7 इंच है. जेनेटिक डिसऑर्डर की वजह से उनकी हाइट लगातार बढ़ती गई. यही देश अब उन महिलाओं का गवाह बन रहा है जो अपनी हाइट घटाने के लिए सर्जरी करवा रही हैं. प्यार और समाज की अपेक्षाएं सुंदरता की परिभाषा बदल रही हैं. कुदरत की देन अब सर्जरी से तय की जा रही है. यह ट्रेंड पूरी दुनिया को चौंका रहा है.

यह भी पढ़ें- बलूचिस्तान: राज्य के संरक्षण में उग्रवादी, लोगों के गायब होने और फांसी की घटनाएं हो रहीं: रिपोर्ट


यह भी पढ़ें- भारत-मॉरीशस रिश्तों में नया अध्याय, रणधीर जायसवाल ने भोजपुरी में जारी किया वीडियो

World News Turkey news World News Hindi Latest World News In Hindi Turkey Women's Height Turkey Women decreasing height in Turkey Women decreasing height in Turkey
Advertisment