COVID-19 Update: कोरोना के मामलों में फिर दिखी तेजी, देशभर में 3300 से ज्यादा लोग हुए संक्रमित

COVID-19 Update: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3300 के पार निकल गई है.

COVID-19 Update: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3300 के पार निकल गई है.

author-image
Suhel Khan
New Update
COVID-19 Update 1 June

देशभर में कोरोना 3300 से ज्यादा सक्रिय मामले Photograph: (Social Media)

COVID-19 Update: देशभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3300 के पार निकल गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार (31 मई) को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में कोरोना के संक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,395 हो गई है. 

Advertisment

केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा पॉजिटिव केस

वहीं देश में सबसे ज्यादा कोरोना के संक्रिय मामले केरल में हैं. जहां वर्तमान में 1,336 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं. ये संख्या देश के किसी भी राज्य में सबसे अधिक है. केरल में शुक्रवार और शनिवार के बीच, 685 नए कोविड-19-पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए. इस दौरान चार लोगों की मौत भी हुई है. जबकि कर्नाटक, दिल्ली, केरल और उत्तर प्रदेश में में कोरोना एक-एक मौत हुई है. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते सरकार की भी चिंता बढ़ गई है. हाालंकि सरकार ने कोरोना से संबंधित सावधानियां बरतने की सलाह दी है. 

कर्नाटक में भी कोरोना के मामलों में तेजी हुई है. यहां 29 मई को कोविड से संबंधित चौथी मौत की सूचना मिली, जिसमें एक 63 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हुई, जो अन्य बीमारियों से ग्रस्त था और उसे 29 मई को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोविड-19 के फिर से उभरने की चिंताएं बढ़ने के साथ, अपने और अपने आस-पास के लोगों की सुरक्षा के लिए लक्षणों और सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी रखना महत्वपूर्ण है.

कोविड-19 के शुरुआती संकेत

अगर बात करें कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षणों के बारे में तो इनमें पहला लगातार खांसी आना, गले में खराश, मतली और उल्टी आना, आंखें आना, वहीं कुछ मामलों में भ्रम की स्थिति पैदा होना भी कोरोना के शुरुआती लक्षण हो सकते हैं. चिकित्सकों के मुताबिक, कोरोना के अधिकांश मरीज घरेलू देखभाल से ठीक हो जाते हैं. चिकित्सकों के मुताबिक, कोरोना से बचने के लिए कोविड उपाय अपनाएं. इनमें फेस मास्क पहनना, हाथों की स्वच्छता का ध्यान रखना और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना शामिल हैं. इसके अलावा गैर-जरूरी यात्रा करना भी कोरोना से बचने के लिए जरूरी है.

ये भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद के खिलाफ खींच दी नई रेड लाइन', सिंगापुर में बोले CDS जनरल अनिल चौहान

ये भी पढ़ें: Bihar: पिता द्वारा पार्टी-घर से बेदखल होने के बाद तेज प्रताप यादव ने दी प्रतिक्रिया, किया भावुक कर देने वाला पोस्ट

corona-virus corona-virus-update Covid 19 Update COVID-19 updates
      
Advertisment