Land for Jobs Case: जमीन के बदले नौकरी घोटाले के मामले में कोर्ट का फैसला, लालू यादव समेत 41 पर आरोप तय, 52 बरी

Land for Jobs Case: RJD प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव समेत 41 पर आरोप तय किए गए, रेल मंत्रालय में चतुर्थ श्रेणी में नौकरी पाने के बदले भूमि लेने के घोटाले मामले में फैसला सामने आया.

Land for Jobs Case: RJD प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव समेत 41 पर आरोप तय किए गए, रेल मंत्रालय में चतुर्थ श्रेणी में नौकरी पाने के बदले भूमि लेने के घोटाले मामले में फैसला सामने आया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Bihar former CM Lalu Prasad Yadav says no one can stop us from Making Government

जमीन के बदले नौकरी घोटाले के केस में राउज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई. इस दौरान RJD प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव समेत 41 पर आरोप तय किए गए हैं. वहीं 52 को बरी कर दिया गया है. रेल मंत्रालय में चतुर्थ श्रेणी में नौकरी पाने के बदले में भूमि लेने के घोटाले मामले में राउज एवेन्यू स्थित स्पेशल कोर्ट ने लालू यादव और अन्य के खिलाफ आरोप तय करके के आदेश दिए हैं. 

Advertisment

बरी करने की दलील सही नहीं

अदालत ने संदेह के आधार पर पाया कि लालू यादव और परिवार की ओर से बड़ी साजिश रचि गई थी. चार्जशीट में लालू यादव के करीबी सहयोगियों को नौकरियों के बदले जमीन अधिग्रहण में सह-साजिशकर्ता के रूप में सहायत मिली. अदालत ने कहा कि लालू यादव और उनके परिवार को बरी करने की दलील सही नहीं है. इस बात के पुख्ता संकेत सामने आए हैं कि लालू यादव और उनके परिवार के सदस्य सरकारी पद  से अगल होकर आपराधिक उद्यम के रूप में इस काम को कर रहे थे. 

52 आरोपी को किया बरी 

अदालत का कहना है कि इस केस में सरकारी संवैधानिक अधिकारों और विवेक का दुरुपयोग हुआ है. अदालत ने 41 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए. भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 13(1)(डी)  के साथ 13(2) के तहत मुकदमा चलेगा. इस केस में अदालत ने 52 आरोपियों को बरी करने का आदेश सुनाया. चार्जशीट के तहत इनके खिलाफ पुख्ता सबूत सामने नहीं आए हैं. 

103 आरोपियों में पांच लोगों की मौत

19 दिसंबर को सुनवाई के दौरान CBI ने अदालत में आरोपियों के हालात के बारे में एक वेरिफिकेशन रिपोर्ट सौंपी थी. इसमें कहा गया था कि चार्जशीट में नामजद 103 आरोपियों में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. CBI ने इस मामले में लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. 

ये भी पढ़ें: ‘नेहरू की गलतियां स्वीकार करना जरूरी लेकिन हर चीज का दोष उन्हें ही देना गलत’, केरल में बोले शशि थरूर

Land for Jobs case Land for Jobs case lalu yadav
Advertisment