Coronavirus: भारत में तेजी से बढ़ रहा कोविड-19, अब तक 10 की मौत 1000 पार हुई संक्रमितों की संख्या, इन राज्यों ने बढ़ाया टेंशन

देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. अब तक 1000 से ज्यादा नए केसेस दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं मरने वालों की संख्या 10 हो चुकी है.

देशभर में एक बार फिर कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. अब तक 1000 से ज्यादा नए केसेस दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं मरने वालों की संख्या 10 हो चुकी है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Coronavirus Cases 1000 cross in India

Coronavirus: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. हालांकि, अभी स्थिति नियंत्रण में है और सरकार पूरी सतर्कता के साथ हालात पर नजर बनाए हुए है. फिलहाल देश में 1045 सक्रिय केस बताए जा रहे हैं. इसमें से सबसे ज्यादा मामले केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात में सामने आए हैं.  इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) और स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि अभी घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन लोगों को सावधानी बरतनी होगी. 

Advertisment

नई लहर में सामने आए चार नए वैरिएंट

ICMR के डायरेक्टर जनरल डॉ. राजीव बहल के मुताबिक, अब तक देश में चार नए वेरिएंट की पहचान हुई है इनमें - LF.7, XFG, JN.1 और NB.1.8.1। हालांकि राहत की बात यह है कि इन वेरिएंट्स की गंभीरता अभी तक ओमीक्रोन से कम पाई गई है. इसके बावजूद, सरकार ने जीनोम सीक्वेंसिंग की प्रक्रिया तेज कर दी है ताकि किसी भी नए और खतरनाक वेरिएंट की समय रहते पहचान हो सके. 

बढ़ते केस और राज्यवार स्थिति

भारत में पिछले एक हफ्ते में 787 नए मामले दर्ज किए गए हैं. सक्रिय मामलों में से:

- केरल में सबसे ज्यादा 430 केस

- महाराष्ट्र में 210 केस

- दिल्ली में 104 केस

- गुजरात में 83 केस

- कर्नाटक में 80 केस, जिनमें 73 सिर्फ बेंगलुरु से हैं

मौत के आंकड़ों में महाराष्ट्र आगे

मौत के मामलों में महाराष्ट्र सबसे आगे है, जहां अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं राजस्थान, पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में भी कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या दर्ज की गई है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय और विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया

डॉ. बहल ने कहा कि फिलहाल कोरोना के मामलों की गंभीरता कम हैं. अधिकतर मामलों में हल्के लक्षण सामने आए हैं और अस्पताल में भर्ती की जरूरत बहुत कम है. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इम्यूनिटी कमजोर लोगों, जैसे कि बुजुर्ग, कैंसर या टीबी से ग्रसित मरीजों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. 

अगर जरूरत पड़ी तो वैक्सीन भी तैयार

आईसीएमआर के मुताबिक भारत के पास नई वैक्सीन तैयार करने की पर्याप्त क्षमता है. भविष्य में कोई नया और गंभीर वेरिएंट सामने आता है, तो देश के पास ऐसे प्लेटफॉर्म हैं जिनसे त्वरित रूप से नई वैक्सीन बनाई जा सकती है, लेकिन वर्तमान में इसकी कोई आवश्यकता नहीं है. 

सावधानी ही सुरक्षा है

हालांकि सरकार और स्वास्थ्य एजेंसियों ने जनता को घबराने की जरूरत नहीं बताई है, फिर भी कुछ बुनियादी सावधानियों का पालन करना जरूरी है. 

- भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनना

- नियमित रूप से हाथ धोना

- बुजुर्गों और बीमार लोगों को विशेष सतर्कता बरतना

- किसी भी लक्षण के आने पर तुरंत टेस्ट करवाना

यह भी पढ़ें - Coronavirus: देश में बढ़ते COVID-19 मामलों के चलते एक्शन में सरकार, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने जारी की नई एडवाइजरी, अलर्ट मोड पर हॉस्पिटल

INDIA coronavirus Coronavirus in India Latest Coronavirus News coronavirus news Covid 19 coronavirus in India Coronavirus News Updates
      
Advertisment