Coronavirus: दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेज़ी से बढ़ रहे है. सिंगापुर , हांगकांग और मलेशिया में कोरोना के नए वैरिएंट के मामले बढ़ रहे है. भारत में भी कोविड-19 मामलों में हाल ही में वृद्धि देखी गई है. बढ़ते कोरोना के मामलों का मुख्य कारण दो नए तेजी से फैलने वाले सब-वैरिएंट्स—LF.7 और NB.1.8—हैं. ये दोनों JN.1 ओमिक्रॉन के सब वेरिएंट हैं.
कोरोना केसों में हो रही बढ़ोतरी
एक बार फिर COVID-19 मामलों में वृद्धि को देखते हुए दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी और निजी अस्पतालों के लिए एक नई एडवाइजरी जारी की है. यह एडवाइजरी 23 मई 2025 को स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशालय (Directorate General of Health Services) की ओर से जारी की गई, जिसमें अस्पतालों को सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
एक नजर स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी पर
1. अस्पतालों की तैयारी: अस्पतालों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके पास पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन, एंटीबायोटिक्स, अन्य आवश्यक दवाएं और वैक्सीन उपलब्ध हों. इसके अलावा, वेंटिलेटर, बाई-पैप मशीन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और PSA इकाइयाँ पूरी तरह से कार्यशील स्थिति में होनी चाहिए।.
2. स्टाफ की रिफ्रेशर ट्रेनिंग: समर्पित मेडिकल स्टाफ को COVID-19 से निपटने के लिए रिफ्रेशर ट्रेनिंग दी जा सकती है ताकि आपात स्थिति में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके.
3. बीमारियों की रिपोर्टिंग: सभी स्वास्थ्य केंद्रों (OPD/IPD) में इनफ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन संक्रमण (SARI) के मामलों की प्रतिदिन रिपोर्टिंग की जाए. इन मामलों को IHIP (Integrated Health Information Platform) पोर्टल पर रिपोर्ट किया जाए। पुष्ट COVID-19 और फ्लू मामलों को IHIP के L फॉर्म में दर्ज किया जाए.
4. डेली डेटा रिपोर्टिंग: दिल्ली राज्य स्वास्थ्य डेटा प्रबंधन पोर्टल पर सभी पैरामीटरों की प्रतिदिन रिपोर्टिंग की जाए.
5. जांच में तेजी: ICMR के दिशा-निर्देशों के अनुसार COVID-19 जांच को सुनिश्चित किया जाए. सभी ILI मामलों में 5% और SARI मामलों में 100% जांच अनिवार्य रूप से की जाए.
6. जीनोम सीक्वेंसिंग: सभी पॉजिटिव COVID-19 सैंपल्स को लोकनायक अस्पताल भेजा जाए ताकि नए वेरिएंट्स का समय रहते पता लगाया जा सके. इसके साथ ही नमूनों की जानकारी राज्य निगरानी इकाई के साथ साझा की जाए.
7. सावधानियों का पालन: अस्पताल परिसरों में मास्क पहनने सहित सभी श्वसन संबंधी सावधानियों का पालन अनिवार्य रूप से किया जाए.
दिल्ली में अब तक कितने केस
प्रमुख शहरों जैसे मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद में मामलों में वृद्धि हुई है. दिल्ली में भी अब तक 23 मामले दर्ज किए गए है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में अभी कोरोना के 257 मामले है. स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना मामलो पर लगातार नज़र बनाये हुए है.