/newsnation/media/media_files/2026/01/08/vashnodevi-2026-01-08-16-16-20.jpg)
shri mata vaishno devi medical college
जम्मू के श्री माता वैष्णों देवी मेडिकल कॉलेज की मान्यता को रद्द कर दिया गया है. नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) ने का कहना है कि संस्थान ने न्यूनतम मानकों का गंभीर उल्लंघन किया है. एमबीबीएस छात्रों को अन्य मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों में स्थानां​तरित करने की तैयारी है. यह कॉलेज पहले से विवादों में था. आरोप है कि 50 सीटों में 42 सीटें मुस्लिम छात्रों को दी गईं. वहीं मात्र सात हिंदू और एक सीट सिख छात्र को दी गई. इस पर हिंदू संगठनों ने भारी विरोध जताया. उनका कहना था कि यह कॉलेज माता वैष्णों देवी के भक्तों के चढ़ावे पर चल रहा है. ऐसे में हिंदू छात्रों को दाखिले में प्राथमिकता मिलनी चाहिए.
एडमिशन लिस्ट को रद्द करने की मांग
श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति में 60 सामाजिक और दक्षिणपंथी संगठन को शामिल किया गया है. पहले एडमिशन लिस्ट को रद्द करने की मांग हुई. यह संभव न होने पर कॉलेज बंद करने पर जोर दिया. समिति का यह तर्क था कि माता वैष्णो देवी श्राइन के चढ़ावे से मिलने वाला लाभ मुख्य रूप से हिंदुओं को मिलना चाहिए.
कॉलेज बंद करने को लेकर सुझाव
इस दौरान सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी कॉलेज बंद करने को लेकर सुझाव दिया. उन्होंने कहा, “बेहतर हो कि इस मेडिकल कॉलेज को बंद किया जाए. वे चाहते हैं कि स्वास्थ्य मंत्रालय इन छात्रों के लिए किसी अन्य कॉलेज में पढ़ाई की व्यवस्था करे.”
हालांकि NMC ने मान्यता को रद्द करने की वजह नियमों का उल्लंघन बताया है. मगर कई लोग इसे संघर्ष समिति की जीत बता रहे हैं. समिति के एक सदस्य का कहना है कि कॉलेज बंद करना सबसे अच्छा विकल्प है. इस तरह से आगे बड़ी समस्याएं खड़ी हो जातीं. फिलहाल छात्रों को अन्य कॉलेजों में शिफ्ट करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है.
मेडिकल कॉलेज 2015 में स्थापित
जम्मू का श्री माता वैष्णों देवी मेडिकल कॉलेज 2015 में स्थापित किया था. यह मेडिकल कॉलेज श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से संचालित किया जाता है. इसमें MBBS की डिग्री प्रदान मिलती है. कॉलेज में 50 MBBS सीटें हैं. यह श्री माता वैष्णो देवी नारायणा सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल से जुड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में ED ने जहां मारी रेड वहीं पहुंचीं ममता बनर्जी, पूरे प्रदेश में किया TMC के प्रदर्शन का ऐलान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us