कफ सिरप तस्करी केस के मुख्य आरोपी शुभम जायसवाल पर कसा शिकंजा, निरस्त हुआ पासपोर्ट

Codeine Cough Syrup Case: उत्तर प्रदेश में नकली कोडीन कफ सिरप तस्करी के बहुचर्चित मामले में फरार चल रहे शुभम जयसवाल के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है.

Codeine Cough Syrup Case: उत्तर प्रदेश में नकली कोडीन कफ सिरप तस्करी के बहुचर्चित मामले में फरार चल रहे शुभम जयसवाल के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
shubham jaiswal


Codeine Cough Syrup Case: उत्तर प्रदेश में नकली कोडीन कफ सिरप तस्करी के बहुचर्चित मामले में फरार चल रहे शुभम जयसवाल के खिलाफ पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है. जांच एजेंसियों के दबाव के बीच अब शुभम का पासपोर्ट रद्द कर दिया गया है, जिससे उसके देश से बाहर भागने की संभावनाओं पर लगभग पूरी तरह रोक लग गई है. STF की सिफारिश पर पासपोर्ट विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. बता दें कि शुभम जायसवाल के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी हो गया है. 

Advertisment

पासपोर्ट रद्द, विदेश भागने की राह बंद

यूपी पुलिस ने केंद्र सरकार और संबंधित विभागों से समन्वय कर शुभम जयसवाल का पासपोर्ट निरस्त कराया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शुभम लंबे समय से फरार है और आशंका थी कि वह विदेश में छिप सकता है. पासपोर्ट रद्द होने के बाद अब वह अंतरराष्ट्रीय यात्रा नहीं कर सकेगा, जिससे जांच एजेंसियों को राहत मिली है.

रेड कॉर्नर नोटिस की तैयारी

सूत्रों के अनुसार, पुलिस अब शुभम जयसवाल के खिलाफ इंटरपोल के माध्यम से रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने की प्रक्रिया में जुट गई है. यदि यह नोटिस जारी होता है, तो दुनिया के किसी भी देश में उसकी मौजूदगी की जानकारी मिल सकेगी और उसे गिरफ्तार कर भारत लाया जा सकेगा. पुलिस का मानना है कि यह कदम मामले को निर्णायक मोड़ तक पहुंचाने में अहम साबित होगा.

क्या है नकली कोडीन कफ सिरप मामला

यह मामला नकली और प्रतिबंधित कोडीन कफ सिरप के अवैध निर्माण व तस्करी से जुड़ा है. जांच में सामने आया है कि इस नेटवर्क के जरिए बड़ी मात्रा में नशीला सिरप बाजार में सप्लाई किया जा रहा था, जिसका इस्तेमाल नशे के तौर पर किया जाता है. इससे युवाओं में नशे की लत तेजी से बढ़ने की आशंका जताई गई थी। शुभम जयसवाल को इस पूरे रैकेट का अहम कड़ी माना जा रहा है.

जांच एजेंसियों का दावा, जल्द होगी गिरफ्तारी

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुभम के खिलाफ पहले ही गैर-जमानती वारंट जारी किया जा चुका है. उसकी संपत्तियों और बैंक खातों की भी जांच की जा रही है। इसके अलावा, उसके करीबी सहयोगियों से पूछताछ तेज कर दी गई है, ताकि उसकी लोकेशन और नेटवर्क की पूरी जानकारी जुटाई जा सके.

नशे के खिलाफ सरकार का सख्त संदेश

इस कार्रवाई को उत्तर प्रदेश सरकार की नशे के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति से जोड़कर देखा जा रहा है. पुलिस का साफ कहना है कि युवाओं की जिंदगी से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. शुभम जयसवाल के खिलाफ उठाए गए ये कदम इस बात का संकेत हैं कि कानून से भागना अब आसान नहीं होगा.

यह भी पढ़ें - Alcohol Side Effects: शराब सिर्फ लिवर नहीं, DNA को भी पहुंचाती है नुकसान, चुपचाप बढ़ाती है कैंसर का रिस्क

INDIA
Advertisment