/newsnation/media/media_files/2025/12/12/chittoor-bus-accident-2025-12-12-08-17-21.jpg)
Chittoor Bus Accident
Chittoor Bus Accident: आंध्र प्रदेश के चित्तूर में एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई. ये खाई में गिर गई. इस हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार, बस में कुल 35 यात्री सवार थे. सूचना पर पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. बचाव का काम जारी है. रिपोर्ट के अनुसार, हादसा गुरुवार-शुक्रवार की रात अल्लूरी सीताराम राजू जिले में चिंतुरु-मारेदुमिल्ली घाट सड़क के करीब हुआ. तीर्थयात्रा के लिए यात्री निकले थे. 35 यात्रियों के साथ एक बस ड्राइवर और एक कंडक्टर भी था.
Andhra Pradesh CM N Chandrababu Naidu tweets, "The accident involving a private bus carrying passengers near Chittoor district in Alluri Sitarama Raju has deeply shaken us. It is heartbreaking that several lives were lost in this accident. I have spoken with the officials… https://t.co/mDh65cOS5Vpic.twitter.com/6J6KILoxP6
— ANI (@ANI) December 12, 2025
रिपोर्ट के अनुसार, यात्रियों ने एक प्राइवेट बस की थी. भद्राचलम घूमने के बाद अन्नावरम जा रहे थे. यह घटना आ​धी रात के बाद रास्ते पर घटी. सभी यात्रियों ने प्राइवेट बस को बुक कराया था. वे भद्राचलम घूमने के बाद अन्नावरम की ओर निकल रहे थे. यह घटना आधी रात के बाद घटी. पुलिस को संदेह है कि चालक ने मोड़ पर अपना नियंत्रण खो दिया.
9 शव बरामद किए गए
घटना स्थल पर पहाड़ी क्षेत्र में था. यहां पर मोबाइल नेटवर्क मौजूद नहीं था. इस दौरान सूचना मोथुगुंटा के अधिकारियों तक पहुंचने में कुछ समय लगा. मगर सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने घायलों को चिंतूर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया. यहां पर अब तक 9 शव बरामद किए गए. अधिकारियों के अनुसार, मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना है.
सीएम नायडू ने जताया दुख
आंध्र प्रदेश के पीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने जिला अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने का आदेश दिया. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, अल्लूरी सीतारामाराजू जिले के चिंतूर के पास एक निजी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान लोग गहरे सदमें में हैं. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस दुर्घटना में कई लोगों की जान गई. इस दुर्घटना के बाद पीड़ितों को सहायता के बारे में जानकारी दी. उन्हें उम्मीद है कि घायलों को बेहतर चिकित्सा मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Anna Hazare Protest: फिर से भूख हड़ताल करने वाले हैं अन्ना हजारे, जानें क्या है उनकी मांग?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us