Chhath Special Train: छठ महापर्व पर सैकड़ों स्पेशल ट्रेनें चला रहा रेलवे, कई गाड़ियों में बढ़ाए जाएंगे कोच

Chhath Special Train: छठ महापर्व के अवसर पर रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अन्य शहरों से कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है.

Chhath Special Train: छठ महापर्व के अवसर पर रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर समेत देश के अन्य शहरों से कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Chhath Special Train

Chhath Special Train Photograph: (Social Media)

Chhath Special Train: अगर आपको भी छठ पूजा के लिए अपने घर जाना है लेकिन ट्रेन का टिकट कंफर्म नहीं हुआ तो चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि भारतीय रेलवे छठ महापर्व के लिए दिल्ली-एनसीआर के अलावा देश के अन्य राज्यों से भी सैकड़ों  छठ स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. जिनसे आप छठ पूजा के अवसर पर आराम से अपने घर पहुंच सकेंगे. इसके साथ ही रेलवे जरूरत पड़ने पर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का भी इंतजाम किया है.

Advertisment

छठ महापर्व पर कहां-कहां से चलाई जा रही स्पेशल ट्रेनें

  1. छठ महापर्व के अवसर पर रेलवे कई स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. इनमें गाड़ी संख्या 05131 गोरखपुर-बहराइच पूजा स्टेशल 22 अक्टूबर को 5.25 बजे प्रस्तान करेगी. ये ट्रेन आनंदनगर, बढ़नी, गोंडा हुए चलेगी.
  2. वहीं गाड़ी संख्या 06236 बनारस-बेंगलुरू कैंट पजा विशे बनारस से 12.15 बजे प्रस्तान करेगी. जो वाराणसी जंक्शन, सतना होते हुए गुजरेगी.
  3. गाड़ी संख्या 04182 लालकुआं-वीरांगला लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी) लालकुआं से 12.20 बजे प्रस्तान करेगी और इज्जतनगर बरेसी सिटी होते हुए गुजरेगी
  4. गाड़ी संख्या 03132 गोरखपुर सियालदह गोरखपुर से दोपहर एक बजे प्रस्थान करेगी. ये गाड़ी छपरा और पटना होते हुए निकलेगी.
  5. गाड़ी संख्या- 05064 मऊ-कोलकाता पूजा विशेष गाड़ी मऊ से दोपहर 1.30 बजे प्रस्थान करेगी.  ये गाड़ी रास्ते में भटनी, सीवान और छपरा में रुकेगी.
  6. गाड़ी संख्या 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल गोरखपुर से दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान करेगी. जो कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी) होते हुए गुजरेगी.
  7. गाड़ी संख्या 05132 बहराइट-गोरखपुर दोपहर 2.30 बजे प्रस्थान करेगी. जो गोंडा, बढ़नी और आनंदनगर होते हुए गुजरेगी.
  8. गाड़ी संख्या 05005 बढ़नी-अमृतसर पूजा स्पेशल बढ़नी से दोपहर 3.10 बजे रवाना होगी. जो रास्ते में गोंडा, सीतापुर और मुरादाबाद होते हुए गुजरेगी.
  9. गाड़ी संख्या 01416 गोरपुखपु-पुणे पूजा विशेष गोरखपुर से शाम 5.30 बजे प्रस्थान करेगी. ये गाड़ी कानपुर सेंट्रल, झांसी होते हुए चलेगी.
  10. गाड़ी  संख्या 03216 थावे-पटना पूजा विशेष थावे  से शाम 6.25 बजे प्रस्थान करेगी, जो मसरख और खैरा होते हुए गुजरेगी.
  11. गाड़ी संख्या 01432 गाजीपुर सिटी-पुणे पूजा विशेष गाजीपुर सिटी से रात 10.40 बजे प्रस्थान करेगी और रास्ते में जौनपुर, झांसी में रुकेगी.
    बता दें कि ये सभी गाड़ियां बुधवार यानी 22 अक्टूबर को चलाई जा रही हैं.

दिल्ली से भी चलाई जा रहीं कई स्पेशल ट्रेनें

इसके साथ ही रेलवे दिल्ली के छह मुख्य स्टेशनों से भी छठ महापर्व के लिए कई स्टेशल ट्रेनें चला रहा है. उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि छठ महापर्व के अवसर पर रेलवे हर दिन दिल्ली के स्टेशनों से करीब 30 स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है. उन्होंने कहा की यात्रियों की संख्या बढ़ने पर रेलवे तत्काल नई ट्रेन का भी संचालन करेगा. उन्होंने बताया दिवाली के अवसर पर हमने भीड़ को देखते हुए तत्काल 7 ट्रेनें चलाईं. दिवाली से पहले दिल्ली के मुख्य 6 स्टेशनों से करीब 4.20 लाख यात्रियों ने यात्रा की. वहीं पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में स्पेशल और सामान्य ट्रेनों में कुल 46 कोच जोड़े गए हैं, जिससे प्रतिदिन लगभग 12,000 यात्रियों की क्षमता बढ़ गई.

ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले तेजस्वी के 3 बड़े वादे, संविदा कर्मियों को स्थाई करने के साथ जीविका दीदियों के लिए भी बड़ा ऐलान

ये भी पढ़ें: कनाडा में पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर फायरिंग, रोहित गोदारा गैंग ने ली जिम्मेदारी, कहा- 'ये तो बस शुरुआत है'

Festival Special Train Special Train Chhath Puja Chhath Special Train 2025 Diwali-Chhath Special Trains Chhath Special Train
Advertisment