जाकिर नाइक से निकला छांगुर का कनेक्शन, धर्मांतरण में SIMI और PFI के भी तार

धर्मांतरण मामले में लगातार कई खुलासे हो रहे हैं. छांगुर की गिरफ्तारी के बाद से ही इस मामले में परत दर परत हकीकत सामने आ रही है. अब इस केस में भगोड़े जाकिर नाइक का कनेक्शन भी सामने आया है.

धर्मांतरण मामले में लगातार कई खुलासे हो रहे हैं. छांगुर की गिरफ्तारी के बाद से ही इस मामले में परत दर परत हकीकत सामने आ रही है. अब इस केस में भगोड़े जाकिर नाइक का कनेक्शन भी सामने आया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Changur Connection with zakir naik

उत्तर प्रदेश में एक बड़े मतांतरण गिरोह का खुलासा हुआ है. छांगुर के पकड़े जाने के बाद से ही इस मामले में लगातार कई तरह के खुलासे हो रहे हैं. अब इस केस में एक और बड़ा और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल इस मामले के तार भगोड़े इस्लामिक कट्टरपंथी जाकिर नाइक से जुड़ते नजर आ रहे हैं.  हालिया जांच में सामने आया है कि इस गिरोह को विदेशी फंडिंग जाकिर नाइक से संबंधित कंपनियों और संस्थाओं के माध्यम से मिल रही थी. 

Advertisment

भाषणों और वीडियो से धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा दे रहा जाकिर

बता दें कि भगोड़ा जाकिर नाइक, जो भारत में वांछित है और वर्तमान में मलेशिया में शरण लिए हुए है, लंबे समय से अपने भाषणों और वीडियो के जरिए धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा देने के लिए बदनाम रहा है.  राज्य एटीएस और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की शुरुआती जांच में सामने आया है कि इस गिरोह के बैंक खातों में 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की विदेशी फंडिंग के लेनदेन हुए हैं. 

कौन कर रहा था गिरोह का संचालन

अब तक हुई पूछताछ में ये साफ हो चुका है कि इस गिरोह का संचालन जलालुद्दीन उर्फ छांगुर कर रहा था, जिसे कुछ समय पूर्व गिरफ्तार किया गया है. छांगुर से  पूछताछ में यह भी सामने आया कि छांगुर और उसके साथियों को फंडिंग विदेशी इस्लामिक संस्थाओं से हो रही थी, जिनके संबंध सिमी (SIMI) और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) जैसे प्रतिबंधित संगठनों से भी जुड़े हुए हैं. 

लोगों के ब्रेन वॉश की साजिश रची जा रही थी

पूछताछ में ये भी बात सामने आई है कि इस गिरोह की गतिविधियां सिर्फ आर्थिक स्तर तक ही सीमित नहीं थीं.  वीडियो और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को ब्रेनवाश करने की भी साजिश रची थी.  गिरोह की ओर से प्रसारित किए गए वीडियो में भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की अपील की जाती थी और युवाओं को भड़काऊ संदेशों के जरिए उकसाया जाता था.

गृहमंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट

बता दें कि इस पूरी साजिश में नेपाल सीमा और दक्षिण भारतीय राज्यों से भी कुछ धार्मिक संस्थाओं के माध्यम से आर्थिक सहयोग मिलने की बात सामने आई है. आयकर विभाग की जांच में कई मदरसों और धार्मिक स्थलों के लिए संदिग्ध लेन-देन पकड़े गए हैं. 

गृह मंत्रालय को इस संबंध में रिपोर्ट सौंप दी गई है और जल्द ही इस पूरे नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की संभावना है. यह मामला न केवल धार्मिक कट्टरता का प्रतीक है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कैसे कुछ ताकतें देश की सांप्रदायिक सद्भावना को बिगाड़ने में लगी हुई हैं. 

यह भी पढ़ें - Monsoon Session: आज से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, लोकसभा और राज्यसभा में इन मुद्दों को लेकर हो सकता है हंगामा

INDIA India News in Hindi Conversion Zakir Naik News Zakir Naik Hate Speech Zakir Naik Changur baba
      
Advertisment