Chennai: थर्मल पावर स्टेशन में 30 फीट ऊपर से गिरा आर्च, नौ की मौत, मजदूर मलबे नीचे में दबे

Chennai: एनोर (Ennore) मंगलवार को नॉर्थ चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन के निर्माण स्थल पर एक बड़ा हादसा सामने आया है. नौ श्रमिकों की मौत हो गई. 10 अन्य लोग घायल हो गए.

Chennai: एनोर (Ennore) मंगलवार को नॉर्थ चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन के निर्माण स्थल पर एक बड़ा हादसा सामने आया है. नौ श्रमिकों की मौत हो गई. 10 अन्य लोग घायल हो गए.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
thermal power station

thermal power station Photograph: (social media)

उत्तर चेन्नई थर्मल पावर स्टेशन (एनोर) के निर्माण के दौरान एक बड़ा हादसा सामने आया है. मंगलवार को यहां पर  निर्माणाधीन एक आर्च गिर गया. इसमें नौ मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 10 अन्य घायल हो गए. शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, करीब 30 फीट ऊंचाई से गिरा आर्च कई प्रवासी मजदूरों के ऊपर आकर गिरा. अचानक हुए इस हादसे में मौके पर अफरातफरी दिखाई दी. 

Advertisment

कई मजदूर मलबे नीचे में दब गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक मजदूर की हालत बेहद गंभीर बताई गई है. वहीं दस से ज्यादा मजदूरों को गंभीर चोटें सामने आई हैं. सभी घायलों को नॉर्थ चेन्नई के स्टेनली सरकारी अस्पताल में लाया गया. यहां उनका इलाज जारी है.

बचाव अभियान जारी 

अवाडी पुलिस आयुक्त ने कहा कि इमारत ढहने की सही वजह अभी सामने नहीं आई है. बचाव अभियान जारी है. घटना की जांच शुरू हो गई है. फरवरी में एक अन्य घटना में, मदुरै के मट्टुथवानी बस स्टैंड पर स्थित प्रतिष्ठित आर्च को गिराने के दौरान एक अर्थमूवर ऑपरेटर की मौत हो गई. ठेकेदार गंभीर रूप से घायल हो गया. 

यह आर्च 1981 में एमजी रामचंद्रन के शासनकाल में पांचवें विश्व तमिल सम्मेलन के उपलक्ष्य में बनाया. सड़क विस्तार के कारण बाधा बन रहा था. इस दौरान तोड़फोड़ आरंभ और एक खंभा गिर गया. इससे चालक दब गया था.

ये भी पढ़ें: Karur Accident: कांग्रेस ने पीड़ित परिवारों को दी आर्थिक सहायता, हर परिवार को मिले 2.5 लाख रूपये

newsnation Newsnationlatestnews Thermal Power Plant
Advertisment