/newsnation/media/media_files/2025/09/30/karur-accident-2025-09-30-21-34-53.jpg)
karur accident Photograph: (social media)
तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले 41 परिवारों के लिए कांग्रेस पार्टी ने आगे बढ़कर मदद का हाथ बढ़ाया है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ₹1.02 करोड़ से अधिक की सहायता राशि वितरित की है. इसमें प्रत्येक परिवार को 2.5 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी गई.
वेणुगोपाल ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया
ये आर्थिक मदद पीड़ित परिवारों को कांग्रेस संगठन महासचिव वेणुगोपाल, सांसद ज्योति सांसद, विजय और तमिलनाडु के प्रभारी गिरीश चोडनकर की मौजूदगी में सौंपी गई. इस मौके पर एआईसीसी महासचिव और सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया.
तमिलनाडु प्रभारी गिरीश चोडणकर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के. सेल्वपेरुंथगई, सीएलपी नेता राजेश कुमार, करूर सांसद ज्योतिमणि समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मौजूद रहे. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने घटनास्थल का जायजा लिया और पीड़ितों से मुलाकात की.
पार्टी की एकजुटता और करुणा का प्रतीक
कांग्रेस के संगठन महासचिव वेणुगोपाल ने कहा कि यह मदद केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि करूर के पीड़ित परिवारों के साथ पार्टी की एकजुटता और करुणा का प्रतीक है. इस हादसे पर लोकसभा में नेता विपक्षर राहुल गांधी ने भी तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन और टीवीके चीफ विजय से टेलीफोन पर बातचीत की थी.