/newsnation/media/media_files/2025/08/20/agni-5-ballistic-missile-2025-08-20-20-14-35.jpg)
agni 5 ballistic missile Photograph: (Social)
Agni 5 Ballistic Missile: भारत ने एक बार फिर अपनी सैन्य ताकत और तकनीकी श्रेष्ठता का प्रदर्शन किया है. ओडिशा के चांदीपुर परीक्षण रेंज से देश ने मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल ‘अग्नि-5’ का सफल परीक्षण किया. रक्षा मंत्रालय के अनुसार यह परीक्षण सामरिक बल कमान (SFC) की देखरेख में किया गया और इसमें मिसाइल ने सभी तकनीकी और परिचालन मानकों को सफलतापूर्वक पूरा किया.
देश की सामरिक क्षमता में मजबूती
इस परीक्षण के साथ भारत की रणनीतिक रक्षा क्षमता और भी मजबूत हुई है. अधिकारियों के मुताबिक, ‘अग्नि-5’ ने उड़ान के दौरान अपने सभी चरणों को पूरी सटीकता के साथ पूरा किया. परीक्षण के नतीजों से यह साफ हो गया है कि भारत की मिसाइल प्रणाली अब और ज्यादा विश्वसनीय, सटीक और प्रभावी हो चुकी है.
Intermediate Range Ballistic Missile ‘Agni 5’ was successfully test-fired from the Integrated Test Range, Chandipur in Odisha today. The launch validated all operational and technical parameters. It was carried out under the aegis of the Strategic Forces Command: Ministry of… pic.twitter.com/9iqvtKFywW
— ANI (@ANI) August 20, 2025
क्या है ‘अग्नि-5’
‘अग्नि-5’ बैलिस्टिक मिसाइल, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित की गई है. यह सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है और इसे खास तौर पर परमाणु हथियार ले जाने के लिए डिजाइन किया गया है. अग्नि सीरीज की यह सबसे एडवांस मिसाइल मानी जाती है और यह भारत की भूमि आधारित परमाणु निवारक क्षमता (Nuclear Deterrence) का मुख्य आधार है.
तकनीकी खूबियां
अग्नि-5 को आधुनिक नेविगेशन सिस्टम, सटीक मार्गदर्शन तकनीक, शक्तिशाली इंजन और एडवांस्ड वारहेड टेक्नोलॉजी के साथ तैयार किया गया है. इसकी सबसे बड़ी ताकत है MIRV (Multiple Independently Targetable Re-entry Vehicle) तकनीक, जिसके जरिए एक ही मिसाइल कई परमाणु हथियार लेकर अलग-अलग लक्ष्यों को निशाना बना सकती है. यह क्षमता भारत की सामरिक प्रभावशीलता को कई गुना बढ़ा देती है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ा आत्मविश्वास
हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारत ने अपनी सैन्य तैयारी का बड़ा संदेश दिया था. अब ‘अग्नि-5’ के सफल परीक्षण ने उस आत्मविश्वास को और मजबूत किया है. यह उपलब्धि न सिर्फ भारतीय सेना की तकनीकी क्षमता को दर्शाती है, बल्कि देश की सुरक्षा रणनीति को भी और मजबूत करती है.
वैश्विक संदेश
रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि इस मिसाइल के सफल परीक्षण से भारत ने दुनिया को स्पष्ट संदेश दिया है कि वह अपनी सीमाओं की सुरक्षा और रणनीतिक हितों की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है. यह कदम भारत को उन चुनिंदा देशों की श्रेणी में और मजबूत करता है, जिनके पास लंबी दूरी की परमाणु-सक्षम मिसाइलें मौजूद हैं.