महाराष्ट्र चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा फैसला, मराठी, पाली समेत इन पांच भाषाओं को दिया शास्त्रीय भाषा का दर्जा

Modi Cabinet Decision: केंद्र सरकार ने गुरुवार को पांच भाषाओं को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दे दिया. इनमें मराठी, असमिया, प्राकृत, पाली, बंगाली भाषा शामिल है. मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्ज देकर मोदी सरकार ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए बड़ा दांव चल दिया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Modi Cabinet

केंद्र ने 5 भाषाओं को दिये शास्त्रीय भाषा का दर्जा (Social Media)

Modi Cabinet Decision: महाराष्ट्र चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लिया. जिसके तहत मराठी समेत पांच भाषाओं को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दे दिया. दरअसल, गुरुवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मराठी, पाली, प्राकृत, असमिया और बंगाली भाषाओं को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने को मंजूरी दे दी. बता दें कि केंद्र सरकार ने 12 अक्टूबर 2004 को तमिल को शास्त्रीय भाषा घोषित करते हुए शास्त्रीय भाषाओं के रूप में भाषाओं की एक नई श्रेणी बनाने का निर्णय लिया था.

Advertisment

शास्त्रीय भाषा के लिए निर्धारित किया गया मानदंड

बता दें कि केंद्र ने शास्त्रीय भाषा की स्थिति के लिए एक मानदंड भी निर्धारित किया है. जिसके तहत भाषा अपने प्रारंभिक ग्रंथों/एक हजार वर्षों से अधिक के दर्ज इतिहास में उच्च प्राचीन होनी चाहिए. इसके साथ ही प्राचीन साहित्य/ग्रंथों का एक संग्रह जिसे बोलने वालों की पीढ़ियों द्वारा एक मूल्यवान विरासत माना जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: Israel में फिर आग बरसाने की तैयारी में ईरान, लीक हुआ नया प्लान! हिट लिस्ट में नेतन्याहू समेत ये टॉप 5 लीडर

इसके साथ ही इस भाषा की साहित्यिक परंपरा मौलिक होनी चाहिए और किसी अन्य भाषण समुदाय से नहीं ली गई हो. बता दें कि शास्त्रीय भाषा की स्थिति के लिए प्रस्तावित भाषाओं की जांच करने के लिए नवंबर 2004 में साहित्य अकादमी के तहत संस्कृति मंत्रालय द्वारा एक भाषाई विशेषज्ञ समिति (LEC) का गठन किया गया था.

2004  शुरू हुआ था सिलसिला

बता दें कि नवंबर 2005 में मानदंडों को संशोधित किया गया. इसके बाद संस्कृत को शास्त्रीय भाषा घोषित किया गया था. केंद्र सरकार ने 2004 में तमिल, 2005 में संस्कृत, 2008 में तेलुगु, 2008 में कन्नड़, 2013 में मलयालम और 2014 में उड़िया को शास्त्रीय भाषाओं का दर्जा दिया था. वहीं 2013 में महाराष्ट्र सरकार से एक प्रस्ताव मंत्रालय को भेजा था. जिसमें मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने की मांग की गई थी. इसके बाद इस प्रस्ताव को एलईसी को भेज दिया गया. एलईसी ने शास्त्रीय भाषा के लिए मराठी की सिफारिश की.

ये भी पढ़ें: Russia-Ukraine War: रूस का यूक्रेन के साथी देशों को तगड़ा झटका, कब्जाए 800 हवाई जहाज, कंपनियों के उड़े होश!

साल 2017 में मानदंडों में संशोधन की दी सलाह

इसके बाद मराठी भाषा को शास्त्रीय दर्जा प्रदान करने के लिए साल 2017 में गृह मंत्रालय ने मानदंडों को संशोधित करने और इसे सख्त बनाने की सलाह दी. पीएमओ ने अपनी टिप्पणी में कहा कि मंत्रालय यह पता लगाने के लिए एक जांच कर सकता है कि कितनी अन्य भाषाओं के इसमें शामिल करने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: नवरात्रि में दुर्गा मूर्ति को चरमपंथियों को तोड़ा, मंदिर पर किया हमला, बांग्लादेश में हिंदुओं का जीवन दूभर

इस बीच, पाली, प्राकृत, असमिया और बंगाली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने के लिए बिहार, असम और पश्चिम बंगाल से भी प्रस्ताव प्राप्त हुए. इसके बाद भाषाविज्ञान विशेषज्ञ समिति (साहित्य अकादमी के तहत) ने 25 जुलाई, 2024 को एक बैठक में सर्वसम्मति से मानदंडों को संशोधित किया किया. जिसमें साहित्य अकादमी को एलईसी के लिए नोडल एजेंसी नियुक्त किया गया है.

Marathi Bangla Language Modi cabinet decision Pali modi cabinet
      
Advertisment