/newsnation/media/media_files/2025/03/23/yLCc6GaFPIVMja9InJ6E.png)
CCTV: ईसाई पास्टर बजिंदर सिंह ने दफ्तर में की शर्मनाक हरकत, सामने आया सीसीटीवी Photograph: (social Media )
Pastor Bajinder Singh News: ईसाई पास्टर बजिंदर सिंह का एक ऐसा सीसीटीवी सामने आया है जिसने उसके चाहने वालों को भी हैरान कर दिया है. पास्टर ने अपने दफ्तर में ऐसी शर्मनाक हरकत की जिससे उसके भक्तों को भी पीड़ा हो सकती है.
दरअसल, 14 फरवरी 2025 का एक सीसीटीवी सामने आया है जिसमें पास्टर बजिंदर सिंह अपने ही स्टॉफ पर गुस्सा हो रहा है. पहले तो पास्टर ने अपनी टेबल से ही एक शख्स पर मोबाइल फेंक कर मारा. फिर वह कुर्सी से उठा और टेबल पर रखे पर्स को उठाया और अपने स्टॉफ पर दे मारा. उसके बाद उस स्टॉफ को पीटने लगा.
सामान फेंका ओैर मार दिया थप्पड़
इतना ही नहीं, वहीं एक महिला अपने बच्चों को गोद में लेकर बैठी थी. उस पर भी सामान फेंका और थप्पड़ मार दिया. इस बात पर वहां कई लोगों ने पास्टर को घेर भी लिया लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ा. इस बारे में अभी ठीक से जानकारी नहीं है कि यह सीसीटीवी उनके किस ऑफिस का है.
CCTV: ईसाई पास्टर बजिंदर सिंह ने दफ्तर में की शर्मनाक हरकत, सामने आया सीसीटीवी #PakistanSharmindaHai#SikandarTrailer#Delhi#Erdogan#Turkey#yunho#BBB25#zelena#HOPE_ON_THE_STAGE_TOUR_CDMX#에이티즈#DishaPatani#SalmanKhan𓃵#Opay#Turkish#CCTVpic.twitter.com/vEEjigovjV
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) March 23, 2025
पास्टर पर लग चुके हैं ये भी आरोप
बता दें कि बजिंदर सिंह लोगों को ठीक करने का दावा करते हैं. उन पर कई आरोप भी लगते रहे हैं. कुछ दिनों पहले ही पंजाब के कपूरथला में एक महिला ने यौन उत्पीड़न का सनसनीखेज आरोप लगाया था. पुलिस ने आरोपी पादरी के खिलाफ बीएनएस की तहत सुसंगत धाराओं में केस भी दर्ज किया था. पास्टर जालंधर के ताजपुर गांव में मसीही सत्संग चलाता है. उनके कार्यक्रम में कई बॉलीवुड हस्तियां भी आती रहती हैं और उनके प्रोग्राम के वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं.
यह भी पढ़ें: Christianity in India: भारत में कैसे हुई ईसाई धर्म की शुरुआत, जानें सबसे पहले यहां कब आए क्रिश्चियन लोग