logo-image

सीबीआई ने हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा मामले में एफआईआर दर्ज की

सीबीआई ने हिमाचल पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा मामले में एफआईआर दर्ज की

Updated on: 18 Aug 2023, 12:30 AM

नई दिल्ली:

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा मामले में कथित अनियमितताओं से संबंधित मामले को अपने हाथ में ले लिया है और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की है।

मामला पहले हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के पुलिस स्टेशन अर्की का था।

हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 27 मार्च 2022 को आयोजित की गई थी, जिसमें अनियमितताएं पाई गईं थीं।

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, “अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 34 के साथ पढ़ी जाने वाली धारा 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।”

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.