/newsnation/media/media_files/2025/09/25/canadian-foreign-minister-anita-anand-2025-09-25-16-52-43.jpg)
विदेश मंत्री अनीता आनंद Photograph: (ANI)
भारत और कनाडा के रिश्तों में लंबे समय से जमी बर्फ अब धीरे-धीरे पिघलती नजर आ रही है. सूत्रों के मुताबिक, कनाडा की विदेश मंत्री अनिता आनंद अगले महीने भारत दौरे पर आ सकती हैं. इस दौरान उनकी मुलाकात भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से होगी.
2023 के बाद होगी पहली मुलाकात
बता दें कि ये दौरा खास इसलिए है क्योंकि 2023 में रिश्तों में आई खटास के बाद यह पहला मौका होगा जब दोनों देशों के विदेश मंत्री एक-दूसरे से मुलाकात करेंगे. हालांकि दौरे की तारीखें अभी क्लियर नहीं हुई हैं, लेकिन दोनों देशों के बीच टॉक्स चल रही है.
मोदी–कार्नी मुलाकात के बाद रिश्तों में सुधार
दरअसल, इस साल जून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की मुलाकात के बाद से दोनों देशों के रिश्तों में सुधार की कोशिशें तेज हो गई हैं. दोनों नेताओं की बातचीत के बाद द्विपक्षीय रिश्तों को सामान्य करने के लिए सक्रिय प्रयास जारी हैं.
इसी कड़ी में हाल ही में दिनेश पत्नायक ने कनाडा में भारत के नए उच्चायुक्त के तौर पर पदभार संभाला. वहीं पिछले सप्ताह भारत ने भी संकेत दिया कि जल्द ही कनाडा के राजनयिकों की पूरी टीम को वापस बहाल किया जा सकता है.
क्या हुआ था विवाद?
भारत–कनाडा संबंधों में सबसे बड़ी दरार 2023 में आई, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर कनाडा में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में शामिल होने का गंभीर आरोप लगाया था. इसके बाद दोनों देशों ने एक-दूसरे के राजनयिकों को वापस बुला लिया और रिश्ते लगभग टूटने की कगार पर पहुंच गए.
भारत ने अक्टूबर 2023 में कनाडा के करीब 41 राजनयिकों को देश छोड़ने पर मजबूर किया था. जवाब में कनाडा ने भी भारतीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की थी.
नई सरकार से नई शुरुआत
लेकिन अप्रैल 2025 में हुए चुनावों के बाद लिबरल पार्टी के नेता मार्क कार्नी के सत्ता में आने से हालात बदलने लगे. उनकी जीत ने दोनों देशों को रिश्तों को फिर से पटरी पर लाने का मौका दिया है. अनिता आनंद का भारत दौरा इस बात का संकेत है कि दोनों देश अब पुरानी कड़वाहट भुलाकर नए सिरे से आगे बढ़ना चाहते हैं. आने वाले महीनों में यह देखना अहम होगा कि क्या भारत और कनाडा अपने रिश्तों को पहले जैसी मजबूती और भरोसे के स्तर पर वापस ला पाते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें- टैरिफ और H-1B वीजा से बढ़े तनाव के बीच जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री की मुलाकात, खास मुद्दों पर होगी चर्चा