Cabinet Meeting: भारत-पाकिस्तान की बीच सीजफायर को आज यानी बुधवार को पांचवां दिन है. सीजफायर के बाद पहली बाद बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके बाद कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की भी एक अहम बैठक होगी. बता दें कि कैबिनेट की बैठक सुबह 11 बजे होगी. इसके बाद सीसीएस की बैठक होना प्रस्तावित है.
अब तक हो चुकी हैं सीसीएस की दो बैठकें
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद से अब तक सीसीएस की दो बैठकें हो चुकी हैं. बुधवार को CCS की तीसरी बैठक होने जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि बुधवार को होने वाली बैठकों में ऑपरेशन सिंदूर के बाद की रणनीति, पहलगाम आतंकी हमले की जांच और सीजफायर के बाद के हालातों को लेकर चर्चा हो सकती है.
CCS की बैठक में लिया जा सकता है ये फैसला
सुबह 11 बजे होने वाली कैबिनेट बैठक में सभी कैबिनेट मंत्री शामिल होंगे, जबकि सीसीएस की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल शामिल होंगे. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों की रिपोर्ट और इंटेलिजेंस इनपुट्स के आधार पर कोई बड़ा निर्णय लिया जा सकता है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीसीएस की पहली बैठक
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीसीएस की ये पहली बैठक है, जबकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद तीसरी. सीसीएस की पहली बैठक पहलगाम आतंकी हमले दूसरे दिन यानी 23 अप्रैल को हुई थी. जिसमें इस हमले को अंजाम देने वाले आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का फैसला लिया गया था. इसके बाद पीएम आवास पर 30 अप्रैल को सीसीएस की दूसरी बैठक हुई. जिसमें जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की गई. साथ ही सेना को आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए खुली छूट देने का एलान किया गया. उसके बाद तीनों सेनाओं ने मिलकर 6-7 मई की रात आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और उसी रात पाकिस्तान-पीओके में एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के 9 ठिकानों को नष्ट कर दिया. जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए.
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
ऐसा माना जा रहा है कि बुधवार को होने वाली सीसीएस की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर के बाद की रणनीति, पहलगाम हमले की जांच की प्रगति और पाकिस्तान को दी जाने वाली अगली चेतावनी या जवाबी कार्रवाई को लेकर चर्चा हो सकती है. इसके साथ ही सीजफायर के बाद सीमा पर बदले हालात और सुरक्षा चुनौतियों पर गहन चर्चा होने की भी संभावना है.
ये भी पढ़ें: Justice BR Gavai: जस्टिस बीआर गवई आज लेंगे देश के 52वें CJI के रूप में शपथ, बनेंगे सुप्रीम कोर्ट के दूसरे दलित मुख्य न्यायाधीश
ये भी पढ़ें: 'पहले किसी को छेड़ेंगे नहीं, कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं', भारत शौर्य तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम में बोले CM योगी आदित्यनाथ