'पहले किसी को छेड़ेंगे नहीं, कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं', भारत शौर्य तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम में बोले CM योगी आदित्यनाथ

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को भारत शौर्य तिरंगा यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान सीएम योगी ने पहलगाम आतंकी हमले से लेकर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता तक का जिक्र किया.

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को भारत शौर्य तिरंगा यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान सीएम योगी ने पहलगाम आतंकी हमले से लेकर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता तक का जिक्र किया.

author-image
Suhel Khan
New Update
cm yogi adityanath 14 may

सीएम योगी आदित्यनाथ Photograph: (X@myogiadityanath)

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राजधानी लखनऊ में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान सीएम योगी ने वहां उपस्थित लोगों को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए देश के जवानों का आभार जताया. सीएम योगी ने कहा कि पूरा देश भारत की सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम करते हुए अपने बहादुर जवानों का अभिनंदन करने के लिए उतावला दिखाई दे रहा है.

Advertisment

पहलगाम आतंकी हमले का किया जिक्र

सीएम योगी ने आगे कहा कि, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए हम सब प्रदेशवासी प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन करते हैं. सीएम योगी ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि, 22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों के साथ जिस तरह से वीभत्स और बर्बर हमले को पाकिस्तानी आतंकियों ने अंजाम दिया था उसकी पूरे देश और पूरी दुनिया ने निंदा की थी. सीएम योगी ने कहा कि आतंकवाद का पोषक पाकिस्तान और उसके आका इस पूरी घटना में मौन बने रहे. 

पहले किसी को छेड़ेंगे नहीं और कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं- सीएम योगी

उन्होंने आगे कहा कि, जब पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो हमारी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. सीएम योगी ने कहा पहले ही दिन 100 से ज्यादा आतंकियों और उनके परिवार के जुड़े लोगों को उसकी सजा दी गई. जिसे पूरे देश और पूरी दुनिया ने देखा. पूरी दुनिया ने भारत के जवानों के पराक्रम और शौर्य का लोहा माना है. सीएम योगी ने आगे कहा कि पाकिस्तान के द्वारा की गई हिमाकत को जिस मजबूती के साथ भारत के जवानों ने इसका जवाब दिया और दुनिया को संदेश दिया कि हम पहले किसी को छेड़ेंगे नहीं और कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं.

'एक दिन पाकिस्तान को भी निगल लेगा आतंकवाद'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, पाकिस्तान और उसके आका किस तरह की शरारत पर उतर आए थे, दुनिया ने देखा है पाकिस्तान का बेशर्मी भरा वो चेहरा जिसमें उन आतंकवादियों के जनाजे में शामिल होने के लिए पाकिस्तान के नेता और उनके सैन्य अधिकारी भी वहां पहुंचे थे. इससे ये दिखता है कि पाकिस्तान एक विफल राष्ट्र है. पाकिस्तान ने इन 75 सालों में दुनिया के सामने सिर्फ आतंकवाद के बीज बोए हैं और पाकिस्तान ने अपनी विफलता की ही कहानी दुनिया को बताई है. सीएम योगी ने कहा कि एक दिन आतंकवाद पाकिस्तान को भी निगल लेगा.

ये भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज, राजधानी में इस दिन हो सकती है भारी बारिश

ये भी पढ़ें: Justice BR Gavai: जस्टिस बीआर गवई आज लेंगे देश के 52वें CJI के रूप में शपथ, बनेंगे सुप्रीम कोर्ट के दूसरे दलित मुख्य न्यायाधीश

Operation Sindoor india pakistan tension Pahalgam Terror Attack CM Yogi CM Yogi Adityanath
Advertisment