/newsnation/media/media_files/2025/10/21/diwali-sell-news-indian-hit-2025-10-21-17-42-18.jpg)
त्योहारी सीजन Photograph: (Meta AI)
भारत में इस साल का त्योहारी सीजन अब तक का सबसे बड़ा रहा. नवरात्रि से लेकर दिवाली तक (29 सितंबर से 20 अक्टूबर) देशभर में ₹5.40 लाख करोड़ का सामान और ₹65,000 करोड़ की सेवाएं बिकीं. ये जानकारी CAIT (कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) के एक सर्वे से सामने आई है.
पिछले साल यानी 2024 में जहां ₹4.25 लाख करोड़ का कारोबार हुआ था, वहीं इस साल बिक्री में 25% की बढ़ोतरी देखी गई. यह दिखाता है कि लोग अब फिर से खुलकर खरीदारी करने लगे हैं.
त्योहारों में क्यों बढ़ी खरीदारी?
सरकार द्वारा कई जरूरी सामानों पर GST घटाने से लोग ज्यादा खरीदारी कर पाए. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाए गए 'वोकल फॉर लोकल' और 'आत्मनिर्भर भारत' जैसे अभियानों का भी असर दिखा. वहीं, लोगों ने इस बार विदेशी सामान की जगह भारतीय प्रोडक्ट्स को ज्यादा पसंद किया.
सर्वे में पाया गया कि 87% लोगों ने स्वदेशी सामान खरीदे, जिससे चीनी माल की मांग घट गई.
किस-किस सेक्टर में हुआ सबसे ज्यादा कारोबार?
- गहनों और सोने-चांदी की बिक्री– ₹1 से ₹1.35 लाख करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद
- किराना और FMCG प्रोडक्ट्स– कुल बिक्री का 12%
- इलेक्ट्रॉनिक्स– 8%
- कंज़्यूमर ड्यूरेबल्स (जैसे TV, फ्रिज)– 7%
- कपड़े, मिठाइयां, होम डेकोर, फर्निशिंग– डबल डिजिट ग्रोथ
सर्विस सेक्टर का भी रहा जोरदार योगदान
पैकेजिंग, लॉजिस्टिक्स, ट्रैवल, इवेंट मैनेजमेंट और डिलीवरी सर्विस जैसे सेक्टर से ₹65,000 करोड़ का कारोबार हुआ. इससे करीब 50 लाख लोगों को अस्थायी रोजगार भी मिला.
छोटे शहरों और गांवों का भी बड़ा योगदान
टीयर 2 और टीयर 3 शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों से भी 28% बिक्री हुई. मतलब अब त्योहारों में खरीदारी सिर्फ मेट्रो शहरों तक सीमित नहीं रह गई है.
बाजार में बढ़ा भरोसा
ट्रेडर कॉन्फिडेंस इंडेक्स बढ़कर 8.6 हो गया (2024 में 7.8 था). कंज़्यूमर कॉन्फिडेंस इंडेक्स भी बढ़कर 8.4 हुआ. इसका मतलब है कि व्यापारियों और ग्राहकों दोनों में ही बाजार को लेकर भरोसा मजबूत हुआ है.
ये भी पढ़ें- Gold Price Today: एक महीने में 17 हजार से ज्यादा महंगा हुआ सोना, 27 हजार से ज्यादा बढ़े चांदी के दाम