/newsnation/media/media_files/2025/05/09/Lwn06QZsnY4I3gXt41dm.png)
CCTV footage (ANI)
BSF LIVE Video: भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के आसार बने हुए हैं. बीती रात पाकिस्तान ने भारत के विभिन्न शहरों को टार्गेट करते हुए मिसाइल अटैक किया लेकिन भारतीय सेना की मुस्तैदी के कारण पाकिस्तान के सभी अटैक नष्ट हो गए. इस बीच, पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश की गई थी लेकिन सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ ने उनके मंसूबों को मिट्टी में मिला दिया. खास बात है कि इसका लाइव वीडियो भी सामने आया है.
ऑपरेशन सिंदूर की ये खबरें भी पढ़ें- अब इंटरनेट से भारत को नुकसान पहुंचाने की फिराक में पाकिस्तान, बनाया खतरनाक वायरस, जानें खुद को कैसे रखें सेफ
पाक रेंजर्स ने गोलीबारी करके घुसपैठियों का समर्थन किया है
बीएसएफ ने न सिर्फ घुसपैठ रोकी बल्कि घुसपैठ करने वाले सात आतंकवादियों को जहन्नुम पहुंचा दिया है. हमला पाकिस्तान रेजंर्स द्वारा समर्थित बताया जा रहा है. मामले में बीएसएफ ने बताया कि आठ और नौ मई की मध्य रात्रि में आतंकियों के एक समूह ने घुसपैठ की, निगरानी ग्रिड द्वारा उसकी जानकारी मिली. घुसपैठ की कोशिश को ढांढर पोस्ट पर पाक रेंजर्स की गोलीबारी का समर्थन था. बीएसएफ की सतर्कता ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. कम से कम सात आतंकवादियों को मार गिराया गया है. पाक को ढांढर पोस्ट पर भारी नुकसान पहुंचा है.
ऑपरेशन सिंदूर की ये खबरें भी पढ़ें- India-Pak War: युद्ध में भी इस्तेमाल होता है बुलडोजर, जानें जंग के मैदान में क्या होता है इसका काम
#WATCH | On 8-9 May 2025, BSF foiled a major infiltration bid at the International Boundary in Samba district, J&K by killing at least seven terrorists and causing extensive damage to the Pakistan Post Dhandhar, says BSF.
— ANI (@ANI) May 9, 2025
(Source: BSF) pic.twitter.com/c2MWOUuvQs
#WATCH | On 8-9 May 2025, BSF foiled a major infiltration bid at the International Boundary in Samba district, J&K by killing at least seven terrorists and causing extensive damage to the Pakistan Post Dhandhar
— ANI (@ANI) May 9, 2025
Visuals from Samba showing Pakistan post across the border pic.twitter.com/invwtOwy2b
ऑपरेशन सिंदूर की ये खबरें भी पढ़ें- Indo-Pak War: कर्नाटक के मंदिरों में शुरू हुई पूजा-अर्चना, सुरक्षाबलों और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए कामना
ऑपरेशन सिंदूर की ये खबरें भी पढ़ें-Indo-Pak Tension: अब आर्थिक तौर पर भी पाकिस्तान की कमर तोड़ेगा भारत, IMF की बैठक में पड़ोसी देश को करेगा बेनकाब