/newsnation/media/media_files/2025/05/13/d6Z1DrXik4MxckhvKMij.jpg)
mea Photograph: (social media)
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर जारी है. शनिवार को डीजीएमओ की बातचीत के बाद दोनों देशों ने सीजफायर का एलान किया था. उसके बाद से बॉर्डर इलाकों में शांति बनी हुई हैं. इस बीच सोमवार को एक बार फिर से भारत-पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) के बीच बातचीत हुई. इस दौरान दोनों पक्षों में इस बात को लेकर आपसी सहमति बन गई कि एक भी गोली नहीं चलाई जाएगी. और ना ही एक-दूसरे के खिलाफ कोई आक्रामक या शत्रुतापूर्ण कार्रवाई की जाएगी.
हालांकि, सोमवार शाम जम्मू-कश्मीर के कुछ इलाकों में ड्रोन गतिविधि की बात भी सामने आई. बताया गया कि जम्मू, सांबा, अखनूर, कठुआ, पंजाब, पठानकोट में ड्रोन एक्टिविटीज देखी गई. सांबा और पाठनकोट में दिखे ड्रोन को भारतीय एयर डिफेंस ने नष्ट कर दिया. वहीं पंजाब के होशियारपुर में भी धमाके सुने जाने की खबर सामने आई. हालांकि सोमवार देर रात भारतीय सेना ने पुष्टि की कि फिलहाल किसी भी ड्रोन की कोई गतिविधि नहीं देखी गई है और सीजफायर की स्थिति बनी हुई है.
पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित किया. जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान की गुहार के बाद भारत ने सीजफायर पर सहमति जताई है. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मिलिट्री एक्शन को केवल स्थगित किया है. पाकिस्तान का रवैया देखकर आगे का एक्शन भी लिया जाएगा. पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पहलगाम में निर्दोष मासूमों को उनके परिवार के सामने, बच्चों के सामने बेरहमी से मार डालना आतंक का वीभत्स चेहरा था.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर आतंकवादी और आतंकी संगठन ये जान चुके हैं कि हमारी बहनों बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है. पीएम मोदी ने साफ किया कि युद्ध के मैदान पर हमने हर बार पाकिस्तान को धूल चटाई है और अब कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत बर्दाश्त नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें: PM Modi Speech: अब पाकिस्तान से POK पर ही बात होगी. पीएम मोदी के इस बयान के क्या हैं मायने
ये भी पढ़ें: एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी, जम्मू, लेह, जोधपुर समेत बॉर्डर इलाकों में रद्द की उड़ानें
-
May 13, 2025 22:24 IST
पाकिस्तानी सेना के खिलाफ ऑपरेशन हेरोफ़, 7 और हमले किए गए – BLA
बलूच लिबरेशन आर्मी के स्वतंत्रता सेनानियों ने ओर्नाच, पंजगुर, कलात, नोशकी और सिबी में 7 अलग-अलग ऑपरेशन किए. इसमें मुख्य राजमार्गों पर नाकाबंदी, IED और कब्जा करने वाली सेनाओं पर सशस्त्र हमले शामिल थे, इस दौरान एजेंटों को बेअसर कर दिया गया और चेक पोस्ट पर कब्जा कर लिया गया। ये ऑपरेशन बलूच लिबरेशन आर्मी के ऑपरेशन हेरोफ 2.0 सैन्य अभ्यास के तहत समन्वित हमलों का हिस्सा थे, जिसके दौरान 58 स्थानों पर कुल 78 ऑपरेशन किए गए.
-
May 13, 2025 18:13 IST
सिंधु जल संधि को अभी सस्पेंड रखा गया है: MEA
बांग्लादेश में लोकतंत्र को लेकर भारत चिंतित है. यहां पर जल्द चुनाव किए जाएं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, सिंधु जल संधि को अभी सस्पेंड रखा गया है. इसके बारे में पाकिस्तान को पहले बता दिया गया था.
-
May 13, 2025 18:06 IST
पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचा: MEA
ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को काफी नुकसान पहुंचा है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि न्यूक्लीयर ब्लैकमेलिंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
-
May 13, 2025 18:01 IST
पाकिस्तान की गोली का जवाब गोली से देंगे: MEA
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान की गोली का जवाब गोली से देंगे. पाकिस्तान हमले रोकेगा तो भारत भी रोकेगा. पाक जितनी जल्दी समझे उसी में उसकी भलाई है. एयरबेस पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान के बदले सुर. पाकिस्तान के एयरबेस तबाह हो गए. हारने पर भी पाकिस्तान करता है जश्न का ड्रामा.
-
May 13, 2025 17:55 IST
पाकिस्तान को पीओके को खाली करना होगा: MEA
विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान को पीओके को खाली करना होगा. जम्मू-कश्मीर मामले में कोई तीसरा पक्ष दखल न दे. विदेश मंत्रालय रणधीर जायसवाल ने कहा, 'सभी मामले द्विपक्षीय तरीके से हल होंगे.'
-
May 13, 2025 13:48 IST
राजौरी में जवानों ने नष्ट किया जिंदा बम
Jammu Kashmir: सुरक्षा बलों ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एक जिंदा बम को नष्ट कर दिया. ये बम कुछ दिन पहले राजौरी जिले के नौशेरा में मिला था. बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान ने भी भारतीय क्षेत्र में ड्रॉन और मिसाइल से हमला किया था, लेकिन भारतीय जवानों ने पाकिस्तान के सभी हमलों को विफल कर दिया.
#WATCH | Rajouri, J&K: Security forces destroyed a live shell, which was found a few days ago in Nowshera of Rajouri district pic.twitter.com/Pq9aIJEO57
— ANI (@ANI) May 13, 2025 -
May 13, 2025 13:44 IST
चिनाब नदी पर बने बगलिहार जलविद्युत परियोजना बांध के सभी गेट किए गए बंद
Jammu Kashmir: भारत-पाकिस्तान के बीच भले ही सीजफायर हो गया हो लेकिन सिंधु जल समझौते पर रोक जारी है. भारत साफ कर चुका है कि सीजफायर के बाद भी सिंधु जल समझौते पर रोक लगी रहेगी. इस बीच जम्मू-कश्मीर के रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार जलविद्युत परियोजना बांध के सभी गेटों को बंद कगर दिया गया.
#WATCH | Jammu and Kashmir | All gates at the Baglihar Hydroelectric Power Project Dam, built on the Chenab River in Ramban, have been closed.
— ANI (@ANI) May 13, 2025
(Visuals from the spot, shot at 12:45 pm) pic.twitter.com/4BTvjgowd9 -
May 13, 2025 13:42 IST
जम्मू-कश्मीर शहीद हुए बीएसएफ जवान मोहम्मद इम्तियाज के घर पहुंचे तेजस्वी यादव
Bihar News: आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की गोलाबारी में शहीद हुए बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के घर पहुंचे. जहां उन्होंने परिवार से मुलाकात की. इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा, "कल मैं उनके बेटे से मिला, लेकिन मैं परिवार के अन्य सदस्यों से नहीं मिल पाया. इसलिए मैं उनके अन्य परिवार के सदस्यों से मिलूंगा और उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने आया हूं. हमें उन पर गर्व है क्योंकि बिहार के बेटे ने देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी."
#WATCH | Patna, Bihar | On meeting the family of BSF Sub Inspector Mohammed Imtiaz who lost his life during shelling by Pakistan in J&K, RJD leader Tejashwi Yadav says, "...Yesterday, I met his son, but I was not able to meet other family members. So, I will meet his other family… pic.twitter.com/1IA28ppDLV
— ANI (@ANI) May 13, 2025 -
May 13, 2025 12:27 IST
आदमपुर एयरबेस पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, जवानों से की बातचीत
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम 8 बजे राष्ट्र को संबोधित किया. ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर के बाद पीएम मोदी का देश के नाम ये पहला संदेश था. इस दौरान पीएम मोदी ने साफ किया कि आतंकवाद और व्यापार एक साथ नहीं हो सकता. पीएम मोदी ने कहा कि "यह युद्ध का युग नहीं है, लेकिन यह आतंकवाद का युग भी नहीं है." अपने संबोधन के अगले दिन यानी मंगलवार को पीएम मोदी आदमपुर एयरबेस पहुंचे. जहां उन्होंने वायुसेना के जवानों से मुलाकात की. इस दौरान जवानों ने पीएम मोदी को जानकारी दी.
Today early morning, PM Modi went to the Adampur Air Base. He was briefed by Air Force personnel and he also interacted with the brave Jawans. pic.twitter.com/eXiYerYFuC
— ANI (@ANI) May 13, 2025 -
May 13, 2025 12:10 IST
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अहम बैठक, CDS और सेना प्रमुख, नेवी चीफ भी बैठक में मौजूद
Delhi: पाकिस्तान के साथ सीजफायर लागू होने के बाद भी दिल्ली में बैठकों का दौर जारी है. इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली में अहम बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ रक्षा सचिव, सीडीएस, नौसेना प्रमुख और सेना प्रमुख मौजूद है. जानकारी के मुताबिक, बैठक में मौजूदा हालात को लेकर चर्चा हो रही है.
Delhi | Defence Minister Rajnath Singh held a meeting with Defence Secretary, CDS, Navy Chief and Army Chief
— ANI (@ANI) May 13, 2025
(Source: Defence Minister's office) pic.twitter.com/BF9AHZwkc4 -
May 13, 2025 09:09 IST
जम्मू में भी दिख रहा सीजफायर का असर, बनी हुई है शांति
India-Pakistan Ceasefire: भारत पाकिस्तान के बीच सीजफायर जारी है. जिससे बॉर्डर के इलाकों में शांति बनी हुई है. जम्मू में भी हालात सामान्य हैं और यहां भी शांति है. हालांकि मंगलवार को एहतियातन जम्मू के सभी निजी और सरकारी शैक्षणिक संस्थान को बंद रखने का फैसला लिया गया है. हालांकि मेडिकल कॉलेज खुले रहेंगे. इससे पहले सोमवार रात सांबा, अखनूर, कठुआ में ड्रोन देखने की खबर सामने आई. हालांकि भारतीय सेना ने पुष्टि की गई कि कोई ड्रोन एक्टिविटी नहीं हुई है. सीजफायर जारी है और अब गोलीबारी नहीं होगी.