/newsnation/media/media_files/2025/12/06/breaking-news-today-live-updates-6-december-2025-12-06-06-56-32.jpg)
Breaking News Today
Breaking News Today LIVE Updates: नमस्कार आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Dec 06, 2025 07:41 IST
Breaking News Today LIVE Updates: चंडीगढ़ के पैरी मर्डर केस में पुलिस ने दो शूटर्स की पहचान की
चंडीगढ़ के गैंगस्टर इंद्रपीत सिंह पैरी की हत्या के मामले में पुलिस ने शूटरों की पहचान की है. पुलिस की जांच में पता चला है कि पीयूष पिपलानी और अंकुश ने टिंबर मार्केट सेक्टर-26 में इंद्रजीत सिंह पैरी पर गोलियां चलाईं थी. जांच में खुलासा हुआ है कि पैरी की कार में ही बैठकर लॉरेंस से बात कराने की बात कहकर उसके सीने पर पीयूष ने गोलियां दागी थीं. इस हत्याकांड में शामिल दोनों शूटर सोनू नोल्टा हत्याकांड में हरियाणा की पंचकूला पुलिस के वांटेड हैं.
- Dec 06, 2025 07:35 IST
Breaking News Today LIVE Updates: दिल्ली में चाचा-चाची और उसके बेटों ने की छात्र की हत्या, पुलिस ने चाची को किया गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली में 27 वर्षीय एक छात्र की उसके चाचा-चाची और उनके बच्चों ने हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी चाची और उसकी नाबालिग बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 27 वर्षीय छात्र मोहम्मद इरशाद की शुक्रवार सुबह उसके चाचा मुबारक, उसकी पत्नी रिहाना खातून, उसके बेटों इश्तियाक और एक 15 वर्षीय नाबालिग ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने नाबालिग और रिहाना खातून को गिरफ्तार कर लिया है.
Delhi | A 27 year old student, Md. Irshad was allegedly stabbed to death by his uncle Mubarak, his wife Rihana Khatoon, their sons Ishtiyaq and a 15-year-old minor on Friday morning. The minor and Rihana Khatoon have been apprehended by the police. Case has been registered under…
— ANI (@ANI) December 6, 2025 - Dec 06, 2025 07:04 IST
Breaking News Today LIVE Updates: इस राज्य में एक सप्ताह के लिए बढ़ाई SIR प्रक्रिया, अब 18 दिसंबर तक होगा विशेष गहन पुनरीक्षण का काम
चुनाव आयोग ने केरल में मतदाता सूचियों के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के कार्यक्रम को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है. इस संबंध में आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसमें कहा गया है कि केरल में एसआईआर की प्रक्रिया 18 दिसंबर तक चलेगी. जबकि ड्राफट मतदाता सूची 23 दिसंबर को जारी की जाएगी.
The Election Commission of India extended the schedule for the ongoing Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls in Kerala by one week. pic.twitter.com/yTX46mebeF
— ANI (@ANI) December 6, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us