/newsnation/media/media_files/2025/12/06/breaking-news-today-live-updates-6-december-2025-12-06-06-56-32.jpg)
Breaking News Today
Breaking News Today Highlights: नमस्कार आप पढ़ रहे हैं न्यूज नेशन डिजिटल का लाइव ब्लॉग. न्यूज नेशन डिजिटल का प्रयास है कि हम आपके लिए देश-दुनिया की तमाम छोटी-बड़ी खबरें और उससे जुड़े सभी अपडेट्स आपके लिए सबसे पहले लाएं. बने रहिए न्यूज नेशन के साथ. हमें फॉलो कीजिए हमारे X हैंडल @NewsNationTV इंस्टाग्राम- @newsnationtv फेसबुक- @NewsNationChannel यूट्यूब- @NewsNationTV
- Dec 06, 2025 23:08 IST
इंडिगो की उड़ानों का मध्य प्रदेश पर भी बड़ा असर, 6 दिसंबर को 20 फ्लाइट्स रद्द Highlights:
इंडिगो की उड़ानों का असर मध्य प्रदेश पर भी देखने को मिला है. यहां 6 दिसंबर को 20 फ्लाइट्स कैंसिल हो गईं.
- Dec 06, 2025 23:05 IST
मुंबई के नागपाड़ा इलाके में स्थित वेयरहाउस में लगी आग Highlights:
मुंबई स्थित नागपाड़ा इलाके में मौजूद एक वेयरहाउस में अचानक आग लग गई. इसपर मालिक के पिता दिनेश का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, 'यह गोदाम यहां 1-1.5 साल से था. कम से कम 5 से 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ होगा. हमें कोई अंदाजा नहीं है कि आग कैसे लगी.
#WATCH | Mumbai, Maharashtra: Fire breaks out in a warehouse in the Nagpada area.
— ANI (@ANI) December 6, 2025
Dinesh, father of the owner, says, "This godown was here for 1-1.5 years. There must be a loss of Rs 5 to 7 Lakhs minimum... We have no idea (about how the fire broke out)... The fire brigade… pic.twitter.com/C0JKOw83Fyयह भी पढ़ें: केरल में फिर धंसा नेशनल हाईवे, चलती गाड़ियां एकदम से हो गई आउट ऑफ कंट्रोल
- Dec 06, 2025 18:44 IST
Breaking News Today LIVE Updates: बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं, भाजपा कार्यकर्ता ऐसा नहीं होने देंगे: गिरिराज सिंह
Breaking News Today LIVE Updates: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है कि ममता बनर्जी ने लोगों को गुमराह करने के लिए अपने विधायक (हुमायूं कबीर) को निलंबित किया था. उन्होंने कहा ‘बंगाल में जब तक एक भी भाजपा कार्यकर्ता जीवित है, वह टीएमसी का विरोध करता रहेगा. वे बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं. भाजपा कार्यकर्ता ऐसा नहीं होने देंगे’.
- Dec 06, 2025 17:45 IST
Breaking News Today LIVE Updates: बाबरी मस्जिद की नींव रखना एक खतरनाक कदम, बोले सुवेंदु अधिकारी
Breaking News Today LIVE Updates: पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी एवं हिंदू संगठनों ने शौर्य दिवस रैली का आयोजन किया. इसमें निलंबित TMC विधायक हुमायूं कबीर की ओर से बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखे जाने पर उन्होंने कहा, ‘यह एक खतरनाक कदम है. बाबर का नाम लेकर एक धार्मिक स्थान बनाना कोई अच्छी बात नहीं. उन्होंने आगे कहा, “यह एक राजनीतिक कार्यक्रम है.
- Dec 06, 2025 14:46 IST
Breaking News Today LIVE Updates: बीजेपी ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना, मुसलमानों का ध्रुवीकरण करने का लगाया आरोप
पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव हो रहा है. ऐसे में राज्य में राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. इस बीच बीजेपी ने सीएम ममता बनर्जी पर पार्टी विधायक हुमायूं कबीर को निलंबित करने के फैसले पर निशाना साधा. बीजेपी ने कहा कि, "ममता ने बिना हाथ गंदे किए मुसलमानों का ध्रुवीकरण करने का फैसला किया है"
"Mamata has decided to polarise Muslims without getting her hands dirty": BJP slams TMC for using suspended MLA
— ANI Digital (@ani_digital) December 6, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/obBG5oNDVi#MamataBanerjee#BJP#TMC#TrinamoolCongresspic.twitter.com/Ds5jg7iaxA - Dec 06, 2025 13:37 IST
Breaking News Today LIVE Updates: कांग्रेस के निलंबित विधायक राहुल ममकूटाथिल ने दायर की अग्रिम जमानत याचिका
कांग्रेस के निलंबित विधायक राहुल ममकूटाथिल ने अपने खिलाफ दर्ज कथित बलात्कार के एक मामले में शनिवार को अग्रिम ज़मानत याचिका दायर की है. उन्होंने तिरुवनंतपुरम के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय में याचिका दायर की है. अदालत आज ही इस याचिका पर सुनवाई करेगा.
Suspended Congress MLA Rahul Mamkootathil has filed an anticipatory bail plea in an alleged rape case registered against him. The petition has been submitted before the Thiruvananthapuram Principal District and Sessions Court. The court is scheduled to consider the plea today.
— ANI (@ANI) December 6, 2025 - Dec 06, 2025 13:34 IST
Breaking News Today LIVE Updates: अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, परिवार संग टेका मत्था
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज (शनिवार, 6 दिसंबर) को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने अपने परिवार के साथ मत्था टेका.
#WATCH | Punjab | Former President Ram Nath Kovind, along with his family, arrives at Sri Harmandir Sahib (Golden Temple) in Amritsar to pay obeisance. pic.twitter.com/QmgBDX4XRp
— ANI (@ANI) December 6, 2025 - Dec 06, 2025 11:57 IST
Breaking News Today LIVE Updates: यूपी के हरदोई में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग बुझाने में जुटीं दमकल की कई गाड़ियां
उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक फैक्ट्री में आज सुबह भीषण आग लग गई. आग लगने की खबर मिलते ही दमकर की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग इतनी भीषण थी कि आग की लपटें और काला धुंआ कई किलोमीटर से देखा गया.
#WATCH | Uttar Pradesh | Fire breaks out at a factory in Hardoi. Fire tenders are present on the spot and efforts to douse the fire are underway pic.twitter.com/OyB75Cqhgu
— ANI (@ANI) December 6, 2025 - Dec 06, 2025 10:45 IST
Breaking News Today LIVE Updates: डॉ. बीआर अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस आज, CM योगी ने लखनऊ में दी बाबा साहब को श्रद्धांजलि
संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का आज महापरिनिर्वाम दिवस है. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी ने बाबा साहब को लखनऊ के हजरतगंज स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर महासभा कार्यालय परिसर में श्रद्धांजलि दी.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath pays floral tribute to Dr B.R. Ambedkar, at Dr. Bhimrao Ambedkar Mahasabha office complex in Hazratganj, Lucknow on Mahaparinirvan Diwas, commemorating his death anniversary. pic.twitter.com/Kzm4aiqkiW
— ANI (@ANI) December 6, 2025 - Dec 06, 2025 09:45 IST
Breaking News Today LIVE Updates: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी दी डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि
भारत के संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंडेबकर का आज महापरिनिर्वाण दिवस है. इस अवसर पर संसद भवन में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डॉ. बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी.
#WATCH | Delhi: President Droupadi Murmu pays tribute to Dr. B.R. Ambedkar on his death anniversary, at the Parliament.
— ANI (@ANI) December 6, 2025
(Video: PM Narendra Modi social media) pic.twitter.com/eLvn1NzXTA - Dec 06, 2025 09:43 IST
Breaking News Today LIVE Updates: उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने दी डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि
संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर संसद भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की.
#WATCH | Delhi: Vice President CP Radhakrishnan pays tribute to Dr. B.R. Ambedkar on his death anniversary, at the Parliament.
— ANI (@ANI) December 6, 2025
(Video: PM Narendra Modi social media) pic.twitter.com/5YyCnGBvly - Dec 06, 2025 09:41 IST
Breaking News Today LIVE Updates: डॉ. बीआर अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस आज, संसद भवन में PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि
देश के संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर का आज महापरिनिर्वाण (पुण्यतिथि) है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ. अंबेडकर को संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान श्रद्धांजलि दी.
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi pays tribute to Dr. B.R. Ambedkar on his death anniversary, at the Parliament.
— ANI (@ANI) December 6, 2025
(Video: PM Narendra Modi social media) pic.twitter.com/FY9IZLJ41o - Dec 06, 2025 08:53 IST
Breaking News Today LIVE Updates: पीएम मोदी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर किया उन्हें नमन, कही ये बात
भारतीय संविधान के निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर का आज महापरिनिर्वाण दिवस है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद किया. पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, 'महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को नमन. उनका दूरदर्शी नेतृत्व और न्याय, समानता एवं संविधानवाद के प्रति अटूट प्रतिबद्धता हमारी राष्ट्रीय यात्रा का मार्गदर्शन करती रहेगी. उन्होंने पीढ़ियों को मानवीय गरिमा को बनाए रखने और लोकतांत्रिक मूल्यों को मज़बूत करने के लिए प्रेरित किया. उनके आदर्श हमें एक विकसित भारत के निर्माण की दिशा में अग्रसर करते हुए हमारा मार्ग प्रशस्त करते रहें.
Remembering Dr. Babasaheb Ambedkar on Mahaparinirvan Diwas. His visionary leadership and unwavering commitment to justice, equality and constitutionalism continue to guide our national journey. He inspired generations to uphold human dignity and strengthen democratic values.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 6, 2025
May… - Dec 06, 2025 07:41 IST
Breaking News Today LIVE Updates: चंडीगढ़ के पैरी मर्डर केस में पुलिस ने दो शूटर्स की पहचान की
चंडीगढ़ के गैंगस्टर इंद्रपीत सिंह पैरी की हत्या के मामले में पुलिस ने शूटरों की पहचान की है. पुलिस की जांच में पता चला है कि पीयूष पिपलानी और अंकुश ने टिंबर मार्केट सेक्टर-26 में इंद्रजीत सिंह पैरी पर गोलियां चलाईं थी. जांच में खुलासा हुआ है कि पैरी की कार में ही बैठकर लॉरेंस से बात कराने की बात कहकर उसके सीने पर पीयूष ने गोलियां दागी थीं. इस हत्याकांड में शामिल दोनों शूटर सोनू नोल्टा हत्याकांड में हरियाणा की पंचकूला पुलिस के वांटेड हैं.
- Dec 06, 2025 07:35 IST
Breaking News Today LIVE Updates: दिल्ली में चाचा-चाची और उसके बेटों ने की छात्र की हत्या, पुलिस ने चाची को किया गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली में 27 वर्षीय एक छात्र की उसके चाचा-चाची और उनके बच्चों ने हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी चाची और उसकी नाबालिग बेटी को गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 27 वर्षीय छात्र मोहम्मद इरशाद की शुक्रवार सुबह उसके चाचा मुबारक, उसकी पत्नी रिहाना खातून, उसके बेटों इश्तियाक और एक 15 वर्षीय नाबालिग ने कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने नाबालिग और रिहाना खातून को गिरफ्तार कर लिया है.
Delhi | A 27 year old student, Md. Irshad was allegedly stabbed to death by his uncle Mubarak, his wife Rihana Khatoon, their sons Ishtiyaq and a 15-year-old minor on Friday morning. The minor and Rihana Khatoon have been apprehended by the police. Case has been registered under…
— ANI (@ANI) December 6, 2025 - Dec 06, 2025 07:04 IST
Breaking News Today LIVE Updates: इस राज्य में एक सप्ताह के लिए बढ़ाई SIR प्रक्रिया, अब 18 दिसंबर तक होगा विशेष गहन पुनरीक्षण का काम
चुनाव आयोग ने केरल में मतदाता सूचियों के चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के कार्यक्रम को एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है. इस संबंध में आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसमें कहा गया है कि केरल में एसआईआर की प्रक्रिया 18 दिसंबर तक चलेगी. जबकि ड्राफट मतदाता सूची 23 दिसंबर को जारी की जाएगी.
The Election Commission of India extended the schedule for the ongoing Special Intensive Revision (SIR) of electoral rolls in Kerala by one week. pic.twitter.com/yTX46mebeF
— ANI (@ANI) December 6, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us