/newsnation/media/media_files/2025/12/06/road-kerala-2025-12-06-17-31-45.jpg)
रोड धंस गई Photograph: (X)
केरल में राष्ट्रीय राजमार्ग के एक हिस्से के अचानक धंस जाने से रविवार को बड़ा हादसा होते-होते टल गया. घटना वाले स्थान पर सड़क लगभग लाइन से धंस गई, जिसके कारण कई वाहन सीधे गर्त में फंस गए. सामने आए वीडियो में साफ दिखाई देता है कि कारें और दोपहिया वाहन धंसने के बाद बुरी तरह झुक गए हैं, जबकि एक स्कूल बस भी फंसकर बीच सड़क में अटक गई है.
राहत की बात यह रही कि बस में मौजूद बच्चों और अन्य यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. घटना के बाद हाईवे पर आवाजाही रोक दी गई और मौके पर पुलिस तथा पीडब्ल्यूडी की टीमें पहुंचीं.
निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल
यह घटना इसलिए भी चिंताजनक बन गई है क्योंकि इलाके में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं हुई है और मौसम पूरी तरह सूखा है. कांग्रेस नेताओं ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब बारिश नहीं हुई है तो फिर सड़क धंसने का कारण क्या है. उनके अनुसार सूखे मौसम में सड़क का धंस जाना यह दर्शाता है कि निर्माण के दौरान गुणवत्ता के मानकों का पालन नहीं किया गया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद आम लोगों ने भी सरकार और संबंधित विभागों की जमकर आलोचना की है. यूजर्स का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग जैसी महत्वपूर्ण अवसंरचना में ऐसी लापरवाही अस्वीकार्य है.
विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीशन ने इस घटना को राज्य में अवसंरचना निर्माण की लगातार बिगड़ती स्थिति का उदाहरण बताया है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही अलाप्पुझा में एक गर्डर गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई थी. सतीशन के अनुसार, बार-बार होने वाली ऐसी घटनाएं दिखाती हैं कि निर्माण कार्यों में निगरानी बेहद कमजोर है और ठेकेदारों को मनमानी करने दी जा रही है. उन्होंने सरकार से तुरंत जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
लोगों में बढ़ती नाराजगी और सुरक्षा को लेकर चिंता
घटना ने स्थानीय लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ा दी है. यात्रियों का कहना है कि जिस सड़क पर रोजाना हजारों लोग सफर करते हैं, उसका इस तरह अचानक धंस जाना बेहद चिंताजनक है. कई नागरिक संगठनों ने भी सड़क निर्माण प्रोजेक्ट की पूरी प्रक्रिया की पुनर्समीक्षा की मांग की है.
केरल में पिछले कुछ महीनों में अवसंरचना से जुड़ी कई दुर्घटनाएं सामने आने के बाद यह घटना सरकार के लिए एक और चुनौती बन गई है. अब सबकी नजरें जांच रिपोर्ट और सरकार की आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us