/newsnation/media/media_files/2025/08/09/breaking-news-today-9-august-2025-08-09-08-23-48.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. देशभर में आज यानी शनिवार को भाई-बहन का सबसे पवित्र त्योहार रक्षा बंधन मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने आवास पर रक्षा बंधन मनाएंगे. वे बच्चों और शिक्षकों के साथ इस त्योहार को सेलिब्रेट करेंगे.
इस बीच रक्षा बंधन के दिन दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में देर रात से भी भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि भारी बारिश के बाद दिल्ली और उसके आसपास के शहरों के कई इलाकों में पानी भर गया है. जिसकी वजह से आने-जाने वालों को समस्या हो रही है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने शनिवार को देश के कई राज्यों में भारी बारिश की आशंका जताई है. दिल्ली, यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश होने की संभावना है.
आज की प्रमुख खबरें
1. देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है.
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आवास पर सुबह 10 बजे बच्चों और शिक्षकों के साथ रक्षाबंधन मनाएंगे.
3. वहीं भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने रूस के फर्स्ट डिप्टी पीएम से की मुलाकात.
4. उधर, उत्तराखंड में उत्तरकाशी के धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. धराली में 5 अगस्त को आए सैलाब के बाद से कई लोग लापता है. इस दौरान उत्तरकाशी में शनिवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
5. वहीं रक्षा बंधन के अवसर पर यूपी, बिहार और राजस्थान में शनिवार को बहनों के लिए मुफ्त बस चलाई जाएंगी.
6. उधर रक्षाबंधन के अवसर पर दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. जिसके चलते आईजीआई एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा उड़ाने लेट हो गई हैं.
7. उधर अफ्रीकी देश केन्या में एक बस के खाई में गिरने से 21 लगों की मौत हो गई है. सभी लोग किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट रहे थे.
ये भी पढ़ें: Weather Update: रक्षाबंधन पर दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश की आशंका, इन राज्यों में भी जमकर बरसेंगे बदरा
ये भी पढ़ें: अमेरिका के टैरिफ टेंशन के बीच PM मोदी और पुतिन ने की फोन पर बात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
-
Aug 09, 2025 12:24 IST
गुजरात की साबरमती केंद्रीय कारागार में बहनों ने भाईयों को बांधी राखी
Gujarat News: देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. बहनें अपने भाईयों को राखी बांध रही हैं. इस दौरान गुजरात की साबरमती केंद्रीय कारागार में भी सैकड़ों बहनें अपने भाईयों को राखी बांधनें पहुंचीं. इस दौरान बहनें काफी भावुक हो गईं और उनकी आंखों से आंसू टपकने लगे.
https://x.com/ANI/status/1954072308143854041
-
Aug 09, 2025 12:21 IST
झारखंड के सरायकेला खरसावां में ट्रैक से उतरी दो मालगाड़ियां, ट्रेनों का आवागमन ठप
Jharkhand News: झारखंड में रक्षाबंधन के दिन एक हादसा हो गया. जहां दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन के अंतर्गत सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल क्षेत्र में दो मालगाड़ियां पटरी से उतर गईं. जिससे इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन ठप हो गया.
#WATCH | Jharkhand | Two goods trains have derailed in the Chandil area of Saraikela Kharsawa district under the Adra Division of South Eastern Railway. pic.twitter.com/wWbAnmQ3Ew
— ANI (@ANI) August 9, 2025 -
Aug 09, 2025 09:50 IST
दिल्ली के आईटीओ इलाके में भी जलभराव
Delhi Rain: दिल्ली में रात से ही भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. सड़कें भी पानी से भर गई हैं. जिससे वाहनों की रफ्तार कम हो गई है. इस बीच दिल्ली के आईटीओ इलाके में भी पानी भरने की खबर है. जिसके चलते वहां वाहनों काफी धीमी गति से चल रहे हैं.
#WATCH | Delhi woke up to incessant rainfall, causing severe waterlogging in many parts of the National Capital. Visuals from ITO. pic.twitter.com/PbbmHpDvlD
— ANI (@ANI) August 9, 2025 -
Aug 09, 2025 09:49 IST
लखनऊ जेल में भाईयों को राखी बांधने पहुंची बहनें
Lucknow News: देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है. सभी बहनें अपने भाईयों को राखी बांध रही हैं और उनसे अपनी रक्षा का वचन ले रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जिला जेल में बड़ी संख्या में बहनें अपने भाईयों को राखी बांधने पहुंची हैं. जेल के बाहर बहनों की लंबी लाइन लगी हुई है.
#WATCH | Lucknow, Uttar Pradesh | On the occasion of #RakshaBandhan2025, women arrive at the district jail to tie Rakhi to their brothers pic.twitter.com/PGh4qG5tbt
— ANI (@ANI) August 9, 2025 -
Aug 09, 2025 09:46 IST
दिल्ली में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव, सड़कों पर लगा लंबा जाम
Delhi Rain: राजधानी दिल्ली में शुक्रवार देर रात से भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते कई इलाकों में जलभराव की समस्या देखने को मिल रही है. इस वजह से सड़कों पर लंबा जाम देखने को मिल रहा है. ऐसे में आने-जाने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
#WATCH | Heavy rain causes severe waterlogging in the Ranjeet Nagar area, Delhi. pic.twitter.com/MjComBc2O3
— ANI (@ANI) August 9, 2025