/newsnation/media/media_files/2025/07/07/breaking-news-7-july-2025-07-07-08-27-06.jpg)
Breaking News
Breaking News Today: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिटिजल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं देश-दुनिया की तमाम ब्रेकिंग न्यूज और खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स. तो बने रहिए दिनभर हमारे साथ. सबसे पहले बात करते हैं मौसम की. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह झमाझम बारिश हुई. इसके साथ ही मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में अगले एक सप्ताह तक बारिश का अनुमान लगाया है. उधर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. जहां बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.
आज की प्रमुख खबरें
1. ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित हो रहे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी दूसरे दिन यानी सोमवार को भी शिरकत करेंगे.
2. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को दिल्ली में रक्षा सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. ये सम्मेलन 9 जुलाई तक चलेगा.
3. उधर ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2026 की मेजबानी भारत को मिल गई है. अगले साल भारत में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा.
4. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से वॉशिंगटन में मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच गाजा जंग के मुद्दे पर बातचीत होगी.
5. वहीं सोमवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में नेशनल हेराल्ड केस की सुनवाई होगी. कांग्रेस ने इस मामले में ईडी की जांच पर सवाल उठाए हैं.
6. उधर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है.
7. वहीं हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की 14 दिन की न्यायिक हिरासत सोमवार को खत्म हो रही है. ज्योति पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप है.
8. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को 12 देशों को नए टैरिफ के साथ ट्रेड डील के लेटर भेज सकते हैं.
9. बिहार के कटिहार में मुहर्रम के दौरान हुए उपद्रव के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
10. उधर महाराष्ट्र के पुणे में रेलवे स्टेशन पर बनी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को खंडित करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक शख्स ने गांधी जी की प्रतिमा पर कोयले से हमला किया.
ये भी पढ़ें: BRICS: ब्रिक्स देशों ने संयुक्त राष्ट्र और WTO में सुधार का किया समर्थन, भारत और ब्राजील ने निभाई अहम भूमिका
ये भी पढ़ें: Delhi Rain: दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह शुरू हुई बारिश, अगले कुछ घंटों में और बरसेंगे बदरा, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट
-
Jul 07, 2025 17:51 IST
MP के सीधी में भालू का अटैक, तीन की मौत, 2 घायल
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भालू के हमले में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं दो अन्य घायल हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने भालू पर हमला कर दिया. पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.
-
Jul 07, 2025 13:32 IST
उत्तराखंड के चमोली में भारी बारिश ने मचाई तबाही, भूस्खलन से सड़कें बंद, फसलें बर्बाद
Uttarakhand Rain: देश के पहाड़ी राज्यों में इनदिनों भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते पहाड़ों से लगातार भूस्खलन हो रहा है. उधर उत्तराखंड के चमोली जिले में भी भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिले के सिवाई गांव में भारी बारिश के कारण सड़कें अवरुद्ध हो गईं और फसल को भारी नुकसान हुआ है. जिसके चलते ग्रामीणों की चिंताएं बढ़ गई हैं.
#WATCH | Chamoli, Uttarakhand: A resident of Siwai Village, Radha Devi, says, "My situation is not good, and now you can see the situation of my house... I even went to the concerned authorities and asked them to build the wall for security, but they did not build it... No one… https://t.co/6b0qwEhqyj pic.twitter.com/Gla2tNeoG6
— ANI (@ANI) July 7, 2025 -
Jul 07, 2025 11:49 IST
बिहार के मुजफ्फरपुर में इंजीनियर की चाकू मारकर हत्या, दर्जनभर से ज्यादा बार किया वार
Bihar Engineer Murder: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक इंजीनियर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मामला जिले के काजी मोहम्मदपुर थाने के माड़ीपुर का है. जहां कुछ बदमाश खिड़की से इंजीनियर के घर में घुस गए. बदमाशों ने घर में लूटपाट की. इस दौरान बदमाशों ने इंजीनियर पर चाकू से वार कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. इंजीनियर के शरीर पर चाकू से 15 वार किए गए. मृतक की पहचान मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है. वारदात के सोमवार तड़के तीन बजे अंजाम दिया गया.
-
Jul 07, 2025 10:24 IST
हिमाचल में नहीं थम रहा कुदरत का कहर, कई इलाकों में भूस्खलन
Himachal Landslide: हिमाचल प्रदेश में इनदिनों भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते राज्य की सभी नदी और नाले उफान पर है. वहीं भारी बारिश के चलते पहाड़ों से लगातार भूस्खलन हो रहा है. जिसके चलते कई सड़कें और राजमार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. मौसम विभाग ने अभी भी राज्य में बारिश से राहत नहीं मिलने की बात कही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में बारिश संबंधी घटनाओं में अब तक 78 लोगों की जान जा चुकी है.
-
Jul 07, 2025 09:53 IST
गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला बिहार का नालंदा, दो लोगों की गोली मारकर हत्या
Bihar News: बिहार के नालंदा में रविवार देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया. जब दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. नालंदा सदर के डीएसपी नूरुल हक ने बताया, "शाम को दीप नगर थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव में गोलीबारी और झड़प की घटना की जानकारी मिली. पता चला कि दो समूहों के बीच झड़प के बाद गोलीबारी हुई, जिसमें दो बच्चों अनु और हिमांशु की मौत हो गई. नौलेश और आदेश समेत कुल सात लोगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल इलाके में स्थिति सामान्य है."
#WATCH | Bihar | DSP Nalanda Sadar, Nurul Haq says, "Today evening, got information about an incident of firing and clash in village Dumrawan under Deep Nagar PS. It was found that there was firing following a clash between two groups, in which two children, namely Anu and… pic.twitter.com/EHHfeMMLaF
— ANI (@ANI) July 7, 2025 -
Jul 07, 2025 08:37 IST
दिल्ली में सुबह-सुबह हुई भारी बारिश, कई इलाकों में भरा पानी
Delhi Rain: राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह झमाझम बारिश हुई. बारिश के बाद जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली तो वहीं दफ्तर और अपने काम पर जाने वाले लोगों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. क्योंकि बारिश के बाद दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. जिससे लंबा जाम लग गया.
#WATCH | Delhi | Parts of the national capital witness waterlogging after incessant rain in the city.
— ANI (@ANI) July 7, 2025
Visaulas from Mehrauli-Badarpur road. pic.twitter.com/PVu9o8qvWW -
Jul 07, 2025 08:35 IST
नवी मुंबई में ट्रक पार्किंग में लगी भीषण आग, बचाव अभियान जारी
Maharashtra News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के नवी मुंबई इलाके के तुर्भे सेक्टर 20 में कृषि उपज बाजार समिति (एपीएमसी) बाजार के पास रविवार देर रात एक ट्रक पार्किंग क्षेत्र के अंदर गोदाम में भीषण आग लग गई. इस आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. आग बुझाने का काम जारी है. इस आग में कई ट्रक जलकर खाक हो चुके हैं, लेकिन आग अभी भी धधक रही है.
#WATCH | Maharashtra | Firefighting continues at a godown inside a truck parking area near the Agricultural Produce Market Committee (APMC) market in Navi Mumbai's Turbhe Sector 20, where a fire broke out late last night. pic.twitter.com/6T6kdOExA3
— ANI (@ANI) July 7, 2025