/newsnation/media/media_files/2025/04/06/2yLFR085ppeBENuhCFz8.jpg)
Breaking News
Breaking News Live Updates: नमस्कार, आज रविवार (6 अप्रैल) है. पूरे देश में रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. देशभर के मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के रामेश्वरम जाएंगे. जहां वह देश के पहले वर्टिकल-लिफ्ट समुद्री पुल पंबन ब्रिज का उद्घाटन करेंगे.
वहीं दूसरी ओर दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट फ्रेंचाइजी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 18वां सीजन चल रहा है. जिसका 18वां मैच शनिवार को मोहाली के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान ने 50 रनों से जीत हासिल की.
कल की प्रमुख खबरें
1. अमेरिका में ट्रंप प्रशासन की नीतियों के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं. शनिवार को हजारों प्रदर्शनकारियों ने देश के सभी 50 राज्यों में जमकर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही है भारी संख्या में लोग वॉशिंगटन डीसी में भी प्रदर्शन करते दिखे. ये भी प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति ट्रंप और उनके सलाहकार एलन मस्क का विरोध कर रहे हैं.
2. उधर इजराइल की ओर से किए गए हमलों से एक बार फिर से हमास घबरा गया है. जिसके चलते हमास ने गाजा में कई इलाकों को खाली करा दिया है.
3. वहीं फॉरेन डिग्री एजुकेशन से जुड़े नए नियमों सामने आए हैं. जिससे अब भारत में बैठे-बैठे विदेशी कॉलेज की डिग्री हासिल की जा सकेगी.
4. शनिवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जैन मूर्तियों के अपमान की बड़ी खबर सामने आई थी.
आज इन इवेंट्स पर रहेगी खास नजर
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को देश के पहले वर्टिकल लिफ्ट रेलवे सी-ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर पीएम मोदी रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा भी करेंगे.
2. वहीं देशभर में रविवार को रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इसी के साथ रविवार से अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर में रामलला के सूर्य तिलक की शुरुआत होगी. ये सूर्य तिलक रोजाना अगले 20 साल तक होता रहेगा.
3. वहीं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन का 19वां मैच रविवार को खेला जाएगा. ये मैच हैदराबाद और गुजरात के बीच शाम 7.30 बजे से हैदराबाद में होगा.
-
Apr 06, 2025 20:37 IST
कर्नाटक: मुसलमानों को 4 प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ बीजेपी का आंदोलन
कर्नाटक में भाजपा महंगाई और सरकारी ठेकों में मुसलमानों को चार प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ सोमवार से 16 दिवसीय आंदोलन शुरू करेगी. कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि ‘जन आंदोलन’ पूरे राज्य में होगा. यह आंदोलन चार चरणों में होने वाला है.
-
Apr 06, 2025 19:25 IST
राज्य में 177 करोड़ लीटर इथेनॉल का हुआ उत्पादन: सीए योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) में सुपर मेगा परियोजना के तहत 1,200 करोड़ रुपये की लागत वाले अनाज आधारित डिस्टिलरी प्लांट का उद्घाटन किया गया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ एक डिस्टिलरी नहीं है, बल्कि एक इथेनॉल प्लांट है. इथेनॉल का उपयोग मात्र कारों के लिए ही नहीं, बल्कि हवाई जहाजों के लिए भी किया जा रहा है. डीजल और पेट्रोल के स्थान पर इथेनॉल का उपयोग करने से विदेशी खर्च बचेगा. इससे किसानों को लाभ होने वाला है. पीएम नरेंद्र मोदी ने अधिशेष गन्ना उत्पादन से इथेनॉल निकालने की इजाजत दी. इसका परिणाम यह हुआ कि यूपी में 177 करोड़ लीटर इथेनॉल का उत्पादन हुआ. यह पहले 22 लाख लीटर था.’
-
Apr 06, 2025 18:39 IST
रामनवमी के मौके पर सुकांत मजूमदार और मिथुन चक्रवर्ती शोभा यात्रा में शामिल
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में रामनवमी के मौके पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार और अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती अन्य पार्टी नेताओं के साथ शामिल हुए. आज देश भर में राजनवमी का त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है.
-
Apr 06, 2025 12:56 IST
पीएम मोदी की यात्रा का श्रीलंका पर पड़ा असर, 14 भारतीय मछुआरों को किया रिहा
World News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा का असर श्रीलंका पर देखने को मिला. पीएम मोदी की यात्रा के बाद श्रीलंका ने रविवार को 14 भारतीय मछुआरों को रिहा किया है. वहीं प्रधानममंत्री मोदी भी रविवार को स्वदेश लौट आए. वह रविवार दोपहर तमिलनाडु के रामेश्वरम में पंबन ब्रिज का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी कई सड़क परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.
-
Apr 06, 2025 12:53 IST
गाजियाबाद में फर्जी RTO अधिकारी गिरफ्तार
UP News: गाजियाबाद की साइबर पुलिस ने एक फर्जी आरटीओ अधिकारी को गिरफ्तार किया है. जो ऑनलाइन चालान धोखाधड़ी किया करता था. वह पीड़ितों को उनके वाहन जानकारी साझा कर उन्हें ठगी का शिकार बनाता था. इसके साथ ही वह शिकायतकर्ता को चालान नहीं भरने पर वाहन परमिट रद्द करने की भी धमकी देता था.
एक पीड़ित से चालान के रूप में 12,500 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर भी किए थे. साइबर पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन और कई बैंकों की किट बरामद की हैं. आरोपी वाहन मालिक डेटा का दुरुपयोग कर कई राज्यों के लोगों को अपना शिकार बना चुका है. उसकी पहचान गाजियाबाद निवासी आशीष शर्मा (38 वर्ष) के रूप में हुई है.
-
Apr 06, 2025 12:48 IST
ताजनगरी आगरा में विदेशी महिला से छेड़छाड़
UP News: ताजनगरी आगरा से एक विदेशी महिला से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताकिब आरोपी ने विदेशी महिला से अश्लील हरकत की थी. पीड़िता चेक रिपब्लिक से ताजमहल देखने आगरा पहुंची थी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी युवक का नाम करण राठौर बताया गया है. महिला ने थाना पर्यटन में 3 अप्रैल को आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.
-
Apr 06, 2025 10:31 IST
अनंत अंबानी की पदयात्रा हुई पूरी, जामनगर से द्वारकाधीश मंदिर तक पहुंचे पैदल
Anant Ambani Birthday: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक अनंत अंबानी की पदयात्रा रविवार को पूरी हो गई. उनकी ये पदयात्रा जामनगर से शुरू हुई थी, जो रविवार को द्वारकाधीश मंदिर पहुंचने के बाद समाप्त हो गई. वह परिवार के साथ रामनवमी के अवसर पर द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे. इस मौके पर अनंत अंबानी की पत्नी राधिका मर्चेंट ने बताया कि, "आज अनंत का 30वां जन्मदिन है. उनकी इच्छा थी कि वे हमारी शादी के बाद जामनगर से द्वारिकाधीश मंदिर तक पैदल चलकर आएंगे. हमें गर्व है कि हम आज यहां उनका जन्मदिन मना रहे हैं." राधिका मर्चेंट ने कहा कि, मैं उन सभी लोगों का आभार जताती हूं जिन्होंने उनकी पदयात्रा को सफल बनाने के लिए उन्हें आशीर्वाद दिया.
#WATCH | Devbhumi Dwarka, Gujarat | 'Padyatra' of Anant Ambani, Director, Reliance Industries Limited, from Jamnagar to Dwarkadhish Temple, completed today and arrived at Dwarkadhish Temple on the occasion of #RamNavami2025.
— ANI (@ANI) April 6, 2025
Anant Ambani's wife, Radhika Merchant, says, "Today,… pic.twitter.com/jtWyUp2jXv -
Apr 06, 2025 09:06 IST
बिहार के बक्सर में दर्दनाक सड़क हादसा, 3 लोगों की मौत
Bihar News: बिहार के बक्सर में रविवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. ये हादसा नेशनल हाईवे 922 पर हुआ. जहां एक ट्रक और कार की जोरदार भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर पहुंची नेशनल हाईवे एम्बुलेंस सेवा और स्थानीय पुलिस टीम ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
जानकारी के मुताबिक, ये हादसा रविवार तड़के करीब 3 बजे के आसपास हुआ. जहां हाईवे पर बालू से लदे खड़े एक ट्रक से कार टकरा गई. बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए सभी लोग और घायल रोहतास जिले के बिक्रम गंज इलाके के शिवपुर गांव के रहने वाले हैं. जो अंतिम संस्कार के लिए बक्सर मुक्ति धाम शव लेकर जा रहे थे.